लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। युवा और शिक्षित वर्ग के बीच बेरोजगारी को मुख्य विषय बनाकर मायावती ने ट्वीट किया।
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में करोड़ों युवा और शिक्षित ऐसे हैं, जो लगातार नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। यह सभी लोग सड़क किनारे पकौड़े बेचने और मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। इन सभी युवाओं के मां-बाप और परिवार की व्यथा को समझा जा सकता है, यह बहुत दुखद और चिंताजनक है।
मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि मौजूदा समय में देश के नौजवानों की जो स्थिति है। उसके लिए केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार और पूर्व में कांग्रेस सरकार भी बराबर जिम्मेदार है। यह भयावह स्थिति पैदा करने में इन दोनों सरकारों का योगदान रहा है। लंबे अरसे तक यहां एकछत्र राज किया गया और अपने कार्यकलापों की भुक्तभोगी बनकर कांग्रेस केंद्र यूपी और अन्य राज्यों में सत्ता से बाहर हो गई।
मायावती के निशाने पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों रहे। पहले की कांग्रेस सरकारों पर हमला बोलते हुए मौजूदा बीजेपी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी भी कांग्रेस पार्टी के नक्शे कदम पर चलती है तो इस पार्टी का भविष्य भी वही होगा जो कांग्रेस की दुर्दशा हुई है। बीजेपी को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए, उनकी मौजूदा रणनीति जनकल्याण और देश की आत्मनिर्भरता दोनों लक्ष्य को नहीं पा सकती।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…