सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को खुश रखने और अपनी सर्विसेज से जोड़ा रखने के लिए कई ऐसे प्लान लाती रहती है जो प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल को फेल कर देते हैं। BSNL के पास कुछ ऐसे बेहतरीन 4जी प्लान हैं जो बाकी कंपनियों के प्लान्स से बेस्ट हैं। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका कोई भी कंपनी मुकाबला नहीं कर सकती है। तो आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स:
BSNL के ये प्लान जियो और एयरटेल से कैसे बेहतर है?
हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल 599 रुपये के प्लान के बारे में। कंपनी का यह प्लान 5GB डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स और 100 SMS/दिन के साथ आता है। इस के साथ प्लान के साथ यूजर्स को Zing का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। वहीं बात करें Jio और Airtel की तो दोनों कंपनियों भी 599 रुपये का प्लान ऑफर करती हैं लेकिन ये बीएसएनएल के प्लान से कम फायदे देती हैं। आइए जानते हैं कैसे:
Jio का 599 रुपये का प्लान
Jio का 599 रुपये का प्लान 2GB डेली डेटा लिमिट के साथ आता है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन ऑफर करता है। इस प्लान के साथ जियो कोई विशेष ओटीटी लाभ भी नहीं देता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में JIO ऐप्स का एक्सेस फ्री मिलता है।
Airtel का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
अब दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की बात करें तो एयरटेल यूजर्स को 599 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। प्लान में Disney+ Hotstar और Prime Video मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिलता है। भी मिलता है।
अभी बीएसएनएल के सामने एकमात्र समस्या यह है कि वह उपयोगकर्ताओं को पैन-इंडिया 4जी कवरेज प्रदान नहीं करती है। इसकी तुलना में, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों उपयोगकर्ताओं को उच्च डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ एक मजबूत नेटवर्क अनुभव प्रदान करते हैं। बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क 2022 के अंत तक भारत में आ जाने चाहिए, ये समय अब बहुत दूर नहीं है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…