लखनऊ। कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय से माल और सिनेमा से दूरी की मजबूरी से बहुत जल्द निजात मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पांच जुलाई से सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने का फैसला किया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाहाल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच जुलाई से खोल दिया जाए।
इसके साथ ही योगी सरकार ने यह फैसला भी किया है कि महानगरों के साथ ही छोटे कस्बों और गाँवों में भी हेल्थ एटीएम शुरू किये जाएं. इन एटीएम पर ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा आदि की जांच अत्याधुनिक मशीनों से करा सकेंगे।
प्रदेश सरकार एक तरफ मल्टीप्लेक्स और जिम इत्यादि को खोलने का आदेश दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना को लेकर प्रदेश में एलर्ट जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 70 हज़ार 723 कोविड टेस्ट किये गए लेकिन इस जांच में सिर्फ 133 संक्रमण के नये मामले मिले. प्रदेश में अब तह पांच करोड़ 83 लाख 82 हज़ार टेस्ट किये जा चुके हैं।
गांव और छोटे कस्बों में लगाए जाएंगे हेल्थ ATM
राज्य सरकार ने गांव और छोटे कस्बों में हेल्थ ATM लगाने का फैसला लिया है। इस हेल्थ एटीएम से बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, पल्स रेट, ऑक्सीजन की मात्रा को चेक किया जा सकेगा। इसे चलाने के लिए टेक्निशियन को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 9 के साथ बैठक मे यूपी के सीनेमाघरों, जिम और स्टेडियम को खलने को लेकर चर्चा की और साथ ही इन्हें कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए 5 जुलाई से खोलने का निर्देश भी जारी किया। सीएम ने कहा कि यूपी में कोविड महामारी की स्थिति फिलहाल नियंत्रित है, लिहाजा इन्हें कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए इन्हें खोलने की इजाजत दी जाए।
कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन
प्रोटोकाल के मुताबिक, सिनेमाहाल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। दर्शकों को पैकेट बंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे। इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट की दूरी रखनी होगी। हर शो के बाद पूरे सिनेमाहाल को सैनिटाइज किया जाएगा।
यूपी में नियत्रण में है माहामारी
प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम है। हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है। विगत दिवस विगत 24 घंटे में प्रदेश में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…