गाजियाबाद। मुरादनगर में गंगनहर स्थित शनि मंदिर घाट पर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड और पाइप से पीट-पीटकर मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी, जबकि दो की हालात गंभीर है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम पूजा-अर्चना करके वह अपने घर चले गए थे। मंदिर परिसर की देखभाल के लिए देवेन्द्र उर्फ पोली, विनोद, प्रवीण कुमार मौजूद थे। गुरुवार रात को कुछ युवक महिला घाट परिसर में बैठकर शराब पीने के साथ-साथ मीट खा रहे थे। इसी बीच देवेन्द्र, विनोद व प्रवीण कुमार वहां पहुंच गए और उन युवकों से मंदिर परिसर में ऐसा नहीं करने के लिए कहा।
इस बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट करते हुए मंदिर के सेवादार और आरोपी युवक मंदिर परिसर के बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि हमलावर युवकों ने लोहे की रॉड व पाइप से तीनों को पीटना शुरू कर दिया। तीनों युवकों को इतना मारा गया कि लहूलुहान होकर वो नीचे गिर गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे महंत मुकेश गोस्वामी ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्रवीण को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों घायल को गाजियाबाद व दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर उनकी हालात चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…