यूपी विधानसभा चुनाव में कार्यकतार्ओं की राय होगी महत्वपूर्ण: प्रियंका गांधी

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन और आम कार्यकतार्ओं की राय सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। लखनऊ और मथुरा में ब्लॉक जिला,शहर,प्रदेश प्रभारी और जिलों से सम्बंधित प्रदेश पदाधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रियंका ने रविवार को कहा कि कांग्रेसी हर तरह से मजबूती के साथ जनता के लिये खड़े होकर उनकी पीड़ा व दर्द को साझा करें। इसके लिये संगठन निमार्ण का काम सबसे महत्वपूर्ण है।

कार्यकर्ता मजबूती के साथ महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामो में लगातार हो रहे इजाफे के विरूद्व भाजपा सरकार के खिलाफ मुखरता के साथ आंदोलित रहे। बढ़ती महंगाई, खेती किसानी के सवाल पर आयोजित होने वाले आंदोलन में सक्रिय भूमिका निर्वहित करना समय की मांग है।

भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार की जनविरोधी नीतियों का पदार्फाश करना है। महंगाई से हर तरफ जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, बेरोजगार युवा नौकरी के लिये आंदोलित है, सरकारी नौकरिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है, नौकरियों के लिये चयनित अभ्यथीर् नियुक्ति  पाने के लिये दर-दर की ठोकरे खा रहे है।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने प्रशिक्षण शिविर में पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी,कार्यकतार्ओ की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी, मजबूत संगठन  की दिशा में सतत प्रयास सफलता का महत्वपूर्ण बिंदु है। संगठन सृजन अभियान से बूथ निमार्ण की दिशा दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु है,जिस पर कांग्रेसजनों  द्वारा लगातार सक्रिय होकर काम करने के अच्छे परिणाम आने लगे है।

उन्होंने कहा कि बूथ निमार्ण के साथ  सोशल मीडिया पर सक्रियता अत्यंत महत्वपूर्ण है, उस पर सक्रियता बनाये रखने के साथ उसका बेहतर उपयोग अत्यधिक महत्वपूर्ण है,सबको रीढ़ बनकर  संगठन को मजबूत करना है।कार्यकतार्ओ की भूमिका हर स्तर पर महत्वपूर्ण होती है।

कोरोना काल में कांग्रेसजनों ने जिस तरह प्रवासी श्रमिकों से लेकर वर्तमान समय तक आक्सीजन सेलेण्डर, आक्सीजन कंस्ंटेटर, गांव-गांव , गली-गली घरों तक मेडिकल किट, राशन किट पहुंचाने का कार्य किया है उसके लिये आभार व्यक्त करते हुए कहना है कि आपदा में मानवता की सेवा करने की शक्ति कांग्रेस को अदृश्य शक्ति से सदैव प्राप्त होती है यह जनसरोकार से हमारे जुड़ाव को दशार्ता है। कांग्रेस जनता को कभी भी मजधार में नहीं छोड़ सकती, यह हमारी प्रेरणा का मूलमंत्र है।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रियंका ने हर विषय बात रखते हुए कहा कि जनता के लिये बढ़ती महंगाई ज्वलंत और बड़ा मुद्दा है उस पर गम्भीरता पूर्वक रणनीति के साथ आंदोलन खड़ा करना है। देश अनेक प्रकार की त्रासदी के दौर से गुजर रहा है कांग्रेस कार्यकतार्ओ की बड़ी जिम्मेदारी है की त्रासदीपूर्ण काल मे हम सेवा सत्याग्रह के मार्ग पर डटे और आगे बढ़ते रहे,यह प्रशिक्षण शिविर कांग्रेसजनों के लिये महत्वपूर्ण साबित होगा।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago