Categories: राजनीति

UP विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री ही नहीं राष्ट्रपति भी बनाएगा !

नवेद शिकोह

उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव बसपा बिना किसी गठबंधन के अकेले लड़ेगी। पार्टी सुप्रीमों मायावती ने जब ये बात स्पष्ट की तो सुरागकशी करने वालों का शक और भी गहरा गया। चुनाव तो सारे विपक्षी मुख्यतः सत्तारूढ़ पार्टी से ही लड़ते हैं, तो फिर बहन जी भाजपा के बजाय सपा पर ही आक्रामक क्यों हैं ? भाजपा के खिलाफ बसपा ताल ठोकती नज़र क्यों नहीं आ रही ?

भाजपा से गठबंधन भी नहीं होना है तो क्या भाजपा-बसपा में अप्रत्यक्ष गठबंधन यानी फ्रेंडली फाइट होगी ! इस तरह के कयास यूपी की सियासत की एक नए तस्वीर पेश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा 144 सीटें बसपा को देगी, इसपर भाजपा के डमी केंडिडेट खड़े होंगे और बसपा को वोट ट्रांसफर करने की कोशिश की जाएगी।

इन 144 बसपा उम्मीदवारों में कुछ भाजपा के रिकमेंड किए हुए भाजपाई भी होंगे। बसपा अपने इन 144 सीटों पर पूरा जोर लगाएगी जबकि अन्य सीटों पर वो भाजपा से नहीं लड़ेगी बल्कि सपा को कमजोर करेगी।

इस तरह की चर्चाएं करने वालों का तर्क है कि दोनों के इस अघोषित गठबंधन के बाद यदि भाजपा को सरकार बनाने में संख्या बल की जरूरत पड़ती है तो बसपा के समर्थन से भाजपा आसानी से सरकार बना लेगी।

इसके एवज़ में बसपा सरकार में शामिल नहीं होगी। क्योंकि सब जानते हैं कि बसपा का किसी भी दल के साथ गठबंधन या साझेदारी में सरकार बनाने का कोई भी अनुभव अच्छा नहीं रहा।

इसलिए सरकार मे साझेदारी के बिना भाजपा समय आने पर बसपा सुप्रीमों मायावती को राष्ट्रपति या उप राष्ट्रपति बनवा सकती है।  ऐसे अनुमान और कहानियां उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल को आए दिन एक नई स्क्रिप्ट दे रही हैं।

कयास और कल्पनाएं स्वतंत्र होती हैं, इनपर पहरे नहीं बैठाए जा सकते। जनता और नेता के बीच रिश्ता जुमलों की डोर से जुड़ा रहता है।

पहले नेता ही जनता पर सच्चे-झूठे जुमलों का जादू चलाते थे पर अब चुनावी समर में जनता भी नेताओं को कयासों और कल्पनाओं के जुमलों से हिला देती है। सोशल मीडिया आम जनता की ताकत ही नहीं दिल और दिमाग का पारदर्शी रूप भी बन गई है।

यूपी विधानसभा चुनाव का चुनावी वर्ष नई-नई वास्तविक या काल्पिनिक कहानियों से दिलचस्प होगा इसके संकेत मिलने लगे हैं।

चार मे से तीन बड़े दलों ने किसी हद तक अपने पत्ते खोल दिए हैं लेकिन बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का एलान और और सत्तारूढ़ भाजपा के बजाय सपा पर हमलावर होना ऐसे कयासों को बल दे रहा है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार  हैं)

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago