नई दिल्ली। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पृथ्वी शॉ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में एक बेहतरीन ओपनिंग विकल्प साबित हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक पृथ्वी शॉ जिस दिन अपनी लय में होते हैं वो अकेले दम पर मैच जिता देते हैं और इसलिए उन जैसे प्लेयर को आजमाया जा सकता है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा से एक फैन ने पूछा कि रोहित शर्मा के साथ कौन सा बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में ओपन कर सकता है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं पृथ्वी शॉ का भी चयन करूंगा। जिस तरह से वो अपनी क्रिकेट खेलते हैं उसे देखकर मुझे काफी मजा आता है। उन्होंने अपने ब्रांड ऑफ क्रिकेट से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। जरूरी नहीं है कि वो हर मैच में रन बनाएंगे लेकिन जिस भी मुकाबले में वो रन बनाएंगे विरोधी टीम को पूरी तरह से मैच से बाहर कर देंगे।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक के एल राहुल और विराट कोहली के बीच ये रेस होगी कि कौन टी20 वर्ल्ड कप में ओपन करता है। हालांकि उनके मुताबिक के एल राहुल की संभवाना ज्यादा है क्योंकि ऋषभ पंत के आने से मिडिल ऑर्डर में उनकी जरूरत नहीं रह गई है।
उन्होंने आगे कहा, आखिर में ये विराट कोहली और के एल राहुल के बीच टॉस-अप हो सकता है। के एल राहुल शायद इस रेस को जीत जाएं क्योंकि पंत तो निश्चित तौर पर खेलेंगे और वो मिडिल ऑर्डर में आएंगे और इसी वजह से राहुल का मध्यक्रम में खेलना जरूरी नहीं है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…