बॉलीवुड आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का घोषणा करने के बाद इस फिल्म से जुड़ीं एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उनके पोस्ट से फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने सभी को इंतजार करने के लिए कहा है।
आलिया-रणवीर को फिर से दिखने के लिए बेताब हुए फैंस
दरअसल , आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा करने के बाद एक और पोस्ट साझा की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘एक प्रेम कहानी जो साधारण से दूर होने वाली है-रॉकी और रानी। बाकी परिवार से मिलने के लिए दोपहर 2:00 बजे बने रहें’।
बता दें कि आलिया की अपकमिंग फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इन दोनों की जोड़ी को इससे पहले फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में देखा गया था। यह फिल्म काफी हिट फिल्म थी। आलिया के पोस्ट करते ही उनके चाहने वाले एक्साइटेड हो कर खूब रिस्पांस कर रहे हैं । आलिया यह पोस्ट वायरल हो गया है।
साल 2022 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में इस फिल्म में रणवीर-आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 2022 में रिलीज होगी।
मेरे स्पेशल दिन पर एक स्पेशल घोषणा: रणवीर सिंह
आलिया के संग अपनी फिल्म का टीजर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा,’ मेरे स्पेशल दिन पर एक स्पेशल घोषणा! प्रस्तुत है – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ मेरी डैज़लिंग सुपरनोवा आलिया भट्ट के साथ, करण जौहर द्वारा निर्देशित और इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय द्वारा लिखित’।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…