नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके फ्रेंचाइज एम एस धोनी (MS Dhoni) को रिटेन नहीं करती है तो इसके बावजूद वो टीम को छोड़कर कही नहीं जाएंगे और चेन्नई के कोच बन जाएंगे।
ब्रैड हॉग ने एम एस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का “महाराजा” बताया। उनके मुताबिक एम एस धोनी सीएसके को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।
दरअसल ब्रैड हॉग से एक फैन ने ट्विटर पर सवाल पूछा कि अगर एम एस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन नहीं करती है तो फिर क्या होगा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी। अपने ट्वीट में हॉग ने लिखा, एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं। वो इस टीम के महाराजा हैं। ऐसा होने पर वो कोचिंग रोल में आ जाएंगे।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी 4 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। वो चाहें तो 3 इंडियन और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करें या फिर दो इंडियन और दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करें।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि वो किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करते हैं। इसके लिए टीम को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
आपको ये भी बता दें कि बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइज की सैलरी पर्स भी बढ़ाने वाली है। इसे 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ कर दिया जाएगा। फ्रेंचाइज को इसमें से 75 प्रतिशत खर्च करना अनिवार्य होगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…