न्यूज सर्विस
चीनी टीके का बुलबुला अब फूट चुका है और अब उसका प्रभाव भी संदेह के घेरे में आ गया है। चीनी कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिक की ही संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। इंडोनेशियाई मीडिया ने कहा कि इंडोनेशिया में चीन के सिनोवैक वैक्सीन ट्रायल के प्रमुख वैज्ञानिक की बुधवार को कथिततौर पर कोविड -19 की वजह से मृत्यु हो गई। वैज्ञानिक की पहचान नोविलिया के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुम्पारण न्यूज सर्विस ने कहा कि वैज्ञानिक नोविलिया की मृत्यु कोरोना वायरस से हुई थी। वहीं, सिंदोन्यूज़ ने सरकारी दवा कंपनी बायोफार्मा के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि उन्हें कोविड -19 प्रोटोकॉल के अनुसार दफनाया गया।
वहीं, राज्य के उद्यम मंत्री एरिक थोहिर ने इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्हें वैज्ञानिक की मौत को बड़ा नुकसान बताया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने उनकी मौत का कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि वह प्रमुख वैज्ञानिक थीं और बायोफार्मा द्वारा किए गए दर्जनों क्लिनिकल ट्रायलों की प्रमुख थीं, जिसमें चीनी सिनोवैक के सहयोग से कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल भी शामिल थे।
इंडोनेशिया में सिनोवैक वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संक्रमण और मृत्यु ने मौत को रोकने में इसकी प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वतंत्र डेटा समूह लैपर कोविड-19 अनुसार, 131 हेल्थ केयर वर्कर्स जून से अब तक मर चुके हैं। इनमें से ज्यादातर ने चीनी वैक्सीन सिनोवैक की खुराक ली थी। इस वैक्सीन को लेने के बाद मरने वालों की संख्या सिर्फ जुलाई में 50 है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…