यूपी में 1955 पर पहुंची कोरोना मरीजों की तादाद, 1784 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को 82 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं । अब तक कुल 1955 पॉजिटिव कोरोना के मामले हो गए हैं। इनमें 31 की मौत हो चुकी है। 335 डिस्चार्ज हो चुके हैं । इस तरह अब तक 1589 एक्टिव केस हैं। 9 ज़िलों में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज़ नहीं पाया गया है । प्रदेश सरकार अब तक पीलीभीत को कोरोना मुक्त घोषित कर चुके थे, पर वहां भी आज एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ गया । इंदौर से आया एक श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी ।

अस्पतालों में मेडिकल इन्फेक्शन रोकने को बनी जिला स्तरीय समितियां- 
श्री प्रसाद ने बताया कि हर ज़िले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अस्पतालों में मेडिकल इन्फेक्शन रोकने के लिए एक समिति बनाई गई है । इस समिति में जिला व महिला चिकित्सालय के डॉक्टर, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ के प्रतिनधि व प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के अधिकारी शामिल किए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि इन्फेक्शन रोकने के लिए दो दिन के अंदर बड़े ज़िलों के निजी चिकित्सालयों के लिए 10 और छोटे ज़िलों के 5 डॉकटरों को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा । हालांकि, निजी अस्पतालों के 2500 डॉक्टरों को पहले से ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लेकिन अब अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में बनी समिति मौके पर ही मेडिकल इन्फेक्शन रोकने के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित करेगी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि अब तक 1784 मरीज़ आइसोलेशन बेड पर हैं और 15 ऑक्सीजन वाले बेड पर हैं। कोई भी मरीज़ वेंटीलेटर पर नहीं हैं । 11363 लोग क्वारेंटीन में रखे गए हैं ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया है। हर जिले में 15 से 25 हजार लोगों की क्षमता के क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने 10 से 15 लाख लोगों को क्वारैंटाइन केंद्रों में रखने की क्षमता का विस्तार करने का निर्देश दिया है। इन क्वारैंटाइन सेंटर्स की जियो टैगिंग होगी। योगी ने पीपीई किट, एन-95 मास्क हर जिले में उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

हर श्रमिक का होगा मेडिकल टेस्ट

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- 1 मई से फिर से राशन वितरण होगा। पिछले 2 चरणों मे जो राशन बांटा गया है, उसका पॉजिटिव रिस्पांस आया है। कोविड-19 के एल 1, एल 2 व एल 3 हास्पिटल बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, रविवार को हरियाणा में फंसे 9,992 श्रमिक यूपी आए हैं। हर श्रमिक का मेडिकल टेस्ट हुआ है। श्रमिकों को 349 बसों से उनके गृह जनपद के क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया है। अभी तक कुल 12,200 श्रमिक हरियाणा से उत्तर प्रदेश आ चुके हैं।

प्रयागराज से करीब 10 हजार छात्रों को उनके घर भेजा जाएगा

अवस्थी ने कहा- प्रयागराज तमाम बच्चे सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं। ये बच्चे भी लॉकडाउन में वहां फंसे हैं। इन छात्रों को भी चरणबद्ध तरीके से जनपदों में भेजा जाएगा। इनकी संख्या करीब 9 से 10 हजार है। 300 बसों से इन्हें भी चरणबद्ध तरीके से भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि, निर्णय लिया गया है कि, डिग्री कॉलेज से लेकर बेसिक शिक्षा स्तर तक के अध्यापकों को कोरोना से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए।

1784 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया कि, अब तक राज्य में कोरोना के 1955 टेस्ट पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 1589 एक्टिव केस हैं। कोरोना का संक्रमण राज्य के 59 जिलों तक पहुंच चुका है। हालांकि, 9 जिलों में अभी कोई एक्टिव संक्रमित मरीज नहीं है। अब तक 335 मरीज हो डिस्चार्ज हो चुके हैं। 31 लोगों की मौत हुई है। 1784 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हुए हैं। जबकि, 11363 मरीज क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago