रायबरेली। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के विकास के लिए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी निधि से ढाई करोड़ दिए थे, लेकिन यह पैसे रायबरेली को न देकर दूसरे जिलों में बांट दिए गए हैं। इसमें एक बसपा सांसद और सात भाजपा सांसदों के संसदीय क्षेत्रों को पैसा भेजा गया है। रायबरेली कपिल सिब्बल का नोडल जिला है, इसके बावजूद ढाई करोड़ का एक भी हिस्सा उनके जिले को नहीं मिला।
इसके पीछे की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सांसद की अनुशंसा पर ही ये पैसे दिए गए हैं, लेकिन रायबरेली को पैसे ने देने की बात पर अधिकारी ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
उठे सवाल, क्या रायबरेली को विकास की जरूरत नहीं
राज्यसभा सदस्य की अनुशंसा पर विकास कार्य कराने के लिए धनराशि डीआरडीए के माध्यम से भेजी जाती है। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल की ओर से ढाई करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन पूरी धनराशि प्रदेश के अन्य जिलों में भेज दी गई। रायबरेली को क्यों छोड़ा गया? क्या रायबरेली को विकास की जरूरत नहीं? अन्य जिलों को दिया जा सकता है तो एक हिस्सा सोनिया के रायबरेली को क्यों नहीं? इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
सात जिलों में भेजे पैसे, मेनका का सुल्तानपुर भी शामिल
अब तक सात जिलों में सांसद निधि का पैसा भेजा जा चुका है। इसमें मेनका गांधी का सुल्तानपुर भी शामिल है। बचे हुए 51 लाख रुपए में 50 लाख रुपए प्रतापगढ़ जिले को भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यह धनराशि भी भेज दी जाएगी। कपिल सिब्बल की निधि से दी गई करोड़ों की रकम से सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, हमीरपुर आदि जिलों में विकास कार्य होंगे।
परियोजना निदेशक प्रेमचंद्र पटेल ने बताया कि 30 कार्यों की अनुशंसा है, जिसमें नोडल जिले में काम के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। ऐसी स्थिति में जिले में निधि खर्च नहीं हो सकती है। सांसद की अनुशंसा के आधार पर ही निधि को रिलीज किया जाता है।
डीएम बोले- सिब्बल ने विकास कार्य का नहीं दिया था प्रस्ताव
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल का जिले में विकास कार्य कराने से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं था। ऐसी स्थिति में अन्य जिलों को अनुशंसा के आधार पर बजट भेजा गया है। जांच की गई। इसमें कहीं भी गड़बड़ी नजर नहीं आई है।
इन जिलों को भेजी गई निधि
क्या है एमपीलैड(Members of Parliament Local Area Development Scheme)?
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…