लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर अड़े किसानों की आड़ में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि इससे कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
मायावती ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें किसानों के आंदोलन को लेकर कई आशंकाएं व्यक्त की गईं हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए किसान प्राणों की आहुति तक दे रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस किसानों के इस आंदोलन के खिलाफ साजिश रच रही है। मायावती ने कहा कि किसानों की आड़ में चुनावी राजनीति करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों को बदनाम करने से बाज आना चाहिए।
मायावती ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को अगर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए केंद्र की मदद लें। कांग्रेस को अपने क्रियाकलापों में गंभीरता लानी चाहिए।
मायावती ने कहा कि लेकिन, कांग्रेस सरकार केंद्र की मदद लेने की बजाय किसानों के आंदोलन को ही बदनाम कर रही है। यह न सिर्फ अनुचित है बल्कि इनके इस स्वार्थ को जनता भी खूब समझती है। कांग्रेस को ऐसे कृत्यों से कोई लाभ नहीं मिलने वाला।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…