कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन संभालेंगे क्योंकि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड दौरे में हैं। श्रीलंका टीम की कप्तान दासुन शनाका को सौंपी गई है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज खेली जा रही है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से बनी टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो इस दौरे की शुरुआत जीत के साथ करें। वहीं मेजबान श्रीलंका भी जीत के साथ इस दौरे की शुरुआत करना चाहेगा। श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 के कुछ मामले आने के बाद यह सीरीज पांच दिन देर से शुरू हो रही है।
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 18 जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है।
किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 2.30 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख पाएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान) पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…