लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून दूसरा दौर लगातार जारी है। जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश वासियों पर मौसम मेहरबान दिख रहा है। इस साल के मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में नार्मल 274.7 एमएम बरसात होनी थी, जो कि 260.6 एमएम हो चुकी हैं। बीते 24 घंटे में -5 डिग्री टेम्परेचर कम हुआ है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत 50 किलोमीटर से लेकर 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही बिजली की चमक के साथ 34 जिलों बारिश होने के आसार जताएं हैं। वहीं, यूपी में बीते 24 घंटे में कुल 13 की मौत दैवीय आपदा में दर्ज हुई हैं।
येलो अलर्ट : बिजली की चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वांचल के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। जिसमें गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर,महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर,बस्ती, मैनपुरी, कासगंज, एटा, बदायूं, संभल, सहारनपुर, शामली जैसे जिले शामिल हैं।
ऑरेंज अलर्ट : 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अवध व पश्चिम के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसमें अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर , गाजियाबाद और हापुड़ शामिल है।
यूपी के 5 जिलों में बारिश ज्यादा हुई
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बरसात गोरखपुर में दर्ज की गई है। 114.6 एमएम बारिश गोरखपुर में गिरा है। इसके बाद बहराइच में 109.8 एमएम में पानी गिरा है। 64.0 एमएम बारिश होने के साथ बांदा जिला तीसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा अलीगढ़ में 47.1 एमएम बरसात हुई है। सुल्तानपुर में 43.4 एमएम बरसात हुई।
24 घंटे में UP के इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
सीतापुर में अत्यधिक बारिश से 10 की मौत, प्रदेश में 13
राहत आयुक्त के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई बरसात में सीतापुर जिले में 10 लोगों की जान चली गई है। वहीं, घायल होने वालों की संख्या 4 है। इसके अलावा नदी में डूबने से शामली में दो की मौत, गाजीपुर जिले में महमूदाबाद तहसील ग्राम बुढ़िया में सर्पदंश से एक की मौत हुई है। राहत आयुक्त के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में 7 पशु हानि हुई और 37 मकानों को नुकसान पहुंचा है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…