Categories: क्राइम

कानपुर में नाबालिग मॉडल को फोटो शूट के बहाने होटल में बुलाया, गैंगरेप की कोशिश

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार रात नाबालिग मॉडल को नशीली कोल्ड ड्रिंक देकर 4 लोगों ने गैंगरेप का प्रयास किया। बेहोश होने से पहले उसने इसकी जानकारी अपने दोस्तों को फोन से दे दी। कुछ ही देर में मॉडल के 3 दोस्त होटल के कमरे में पहुंचे और उसे बचा लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से दो जांच के दौरान नाबालिग निकले हैं। चारों के खिलाफ गैंगरेप का प्रयास, मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

फेसबुक से दोस्ती, फोटो शूट के बहाने बुलाया
घटना गोविंद नगर के दीप होटल की है। यहां स्वरूपनगर निवासी 16 साल की किशोरी हाई स्कूल की छात्रा है। किशोरी ने बताया कि वह एक साल से मॉडलिंग कर रही है। फेसबुक के जरिए उसकी मॉडलिंग कंपनी चलाने वाले युवकों से दोस्ती हुई।

आरोप है कि बुधवार (21 जुलाई) शाम को मॉडलिंग कंपनी के लोगों ने उसे गोविंद नगर के होटल में फोटो शूट का झांसा देकर कमरा नंबर 412 में बुलाया। यहां पर किदवई नगर निवासी फोटोग्राफर राघव, मॉडलिंग कंपनी चलाने वाला राहुल वर्मा, बरेली का रॉनी और इटावा के फरहान समेत 7 लोग मौजूद थे।

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर गैंगरेप की कोशिश
बातों में फंसाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। उसे चक्कर आने लगा और चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया। इसी बीच किशोरी ने फोन पर दोस्त को सूचना दी। कुछ ही देर में तीन दोस्त सीधे होटल के कमरे में पहुंचे। आरोपियों ने मारपीट का प्रयास किया और भागने लगे।

सूचना पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस ने आरोपी राघव, राहुल, रॉनी और फरहान को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि देर रात मॉडल का मेडिकल कराने के साथ ही पूछताछ की गई। उसने चार पर गैंगरेप के प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।

इसी आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रेप का प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज की धारा में FIR दर्ज कर ली गई है। गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

होटल संचालक के संलिप्तता की भी होगी जांच

  • होटल संचालक ने युवकों को कमरा किस आधार पर दिया ?
  • मॉडल के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ तो होटल के किसी कर्मचारी को इसकी भनक कैसे नहीं हुई ?
  • अगर एक कमरे में 7 लोग और एक युवती गए होटल के कर्मचारियों ने इसकी पड़ताल क्यों नहीं की?
  • होटल संचालक के भूमिका की भी जांच होगी।

फोटो शूट में मोटी रकम का झांसा देकर होटल बुलाया
आरोपियों से पूछताछ से सामने आया कि फेसबुक के जरिए सभी आपस में संपर्क में आए थे। इसके बाद मॉडल को फोटो शूट में मोटी रकम का झांसा देकर होटल में बुलाया था। चारों ने बताया था कि मॉडलों को अच्छा विज्ञापन उनकी कंपनी देती है। रुपए के साथ ही उसे एक्सपोजर भी मिलेगा। इसी के चलते मॉडल होटल तक पहुंची और उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago