लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रयास पर विपक्ष के हमले के बीच में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा कदम आगे बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के दावे को लेकर भी हमला बोला है।
मायावती ने गुरुवार को दो ट्वीट में नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कहा कि भारत में मेडिकल आक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुई, इस पर सरकार ने जो किया वह किसी से छुपा नहीं है।
मायावती ने कहा कि इसकी कमी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है। इसके बाद भी आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दु:खद है।
मायावती ने कहा कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केंद्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है। इस दौरान अगर कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा। इसको लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता के साथ ही साथ उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार का काम राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम होना चाहिए। मायावती की मांग है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकार अपनी सारी तैयारी पुख्ता कर लें।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…