Categories: मनोरंजन

अपर मिडिल क्‍लास को टारगेट करने के लिए नेटफ्ल‍िक्‍स ला रहा माधवन स्‍टारर ‘डीकपल्‍ड’

‘सेक्रेड गेम्‍स’ जैसे प्रोजेक्‍ट्स से नेटफ्ल‍िक्‍स ने लोअर और मिडल क्‍लास की ऑडिएंस को टारगेट किया था। अब नेटफ्ल‍िक्‍स के लिए बॉम्‍बे फेब्‍ल्‍स नामक प्रॉडक्‍शन हाऊस ‘डीकपल्‍ड’ नामक ओरिजिनल सीरिज ला रहा है। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, “नेटफ्ल‍िक्‍स ने दरअसल बॉम्‍बे फेबल्‍स से एक ऐसी सीरिज बनाने को कहा है, जिसकी टारगेट ऑडिएंस अपर मिडिल क्‍लास हो। अमीर यानी खाए पिए अघाए घरों से ताल्‍लुक रखने वाली ऑडिएंस को कनेक्‍ट करने वाली कहानी हो।

उसके तहत ‘डीकपल्‍ड’ नामक सीरिज तैयार की जा रही है। सीरीज में आर माधवन और सुरवीन चावला इसमें मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। मुंबई में इन दिनों इसका पैच वर्क चल रहा है।”

यह सीरीज बेहद ग्‍लैमरस दिखाई जाएगी

प्रॉडक्‍शन हाऊस से जुड़े अधिकारियों ने बताया, “नेटफ्ल‍िक्‍स का इरादा स्‍पष्‍ट है। वो लोअर, मिडिल और अपर मिडिल क्‍लास को अलग अलग कनेक्‍ट करने वाली सीरिज ला रहा हैं। ताकि ऑडिएंस को अपनी पसंद के शो को चुनने के ढेर सारे विकल्‍प हों। तभी नेटफ्ल‍िक्‍स की तरफ से बॉम्‍बे फेबल्‍स को निर्देश थे कि ‘डीकपल्‍ड’ को बेहद ग्‍लैमरस और तड़क भड़क से लैस दिखाया जाए। इनके किरदार हाई क्‍लास सोसायटी से बिलॉन्‍ग करने वाले नजर आएं।”

सीरीज में दिल्‍ली के बस डिपो को एयरपोर्ट में कन्‍वर्ट किया गया

इसके तहत मेकर्स ने गुड़गांव यानी गुरूग्राम में एक आम बंग्‍ला हायर किया था। उसे सजा धजा कर वहां के पॉश इलाकों में पाए जाने वाले विला की शक्‍ल दी गई। उस पर तकरीबन 25 लाख रुपए से ज्‍यादा खर्च किए गए हैं। सीरिज के किरदारों की आसपास के शहरों में भी ट्रैवेलिंग चार्टर्ड प्‍लेन से ही होती है। उसे दिखाने के लिए दिल्‍ली के कश्‍मीरी गेट स्थित आईएसबीटी बस डिपो को एयरपोर्ट में कन्‍वर्ट किया गया। वहां एयरपोर्ट के लाउंज एरिया और कैफेटेरिया क्रिएट किए गए।

सीरीज की गोवा में भी शूटिंग हो चुकी है

यह सब कोविड की सिचुएशन में ही हो रही थी। ऐसे में मेकर्स को बस डिपो अथॉरिटी की तरफ से एयरपोर्ट कन्‍वर्ट करने के लिए महज दो दिनों की परमिशन मिली थी। तो महज दो रातों में मेकर्स ने बस डिपो को एयरपोर्ट लुक में तब्‍दील किया। माधवन और सुरवीन के किरदारों के परिवारों की एक हाई क्‍लास पार्टी का सीक्‍वेंस था। उसे शूट करने के लिए सबको गोवा ट्रैवेल करवाया गया। बस डिपो को एयरपोर्ट में तब्‍दील करने के लिए 30 लाख रुपए तक खर्च किए गए।

सीरीज में माधवन राइटर के रोल में नजर आएंगे

सीरिज की क्रिएटिव टीम ने किरदारों और कहानी के बारे में भी रोचक जानकारियां साझा कीं। उन्‍होंने बताया, “यह मूल रूप से तलाक की कगार पर पहुंच चुके एक मैरिड कपल की कहानी है। सीरीज में माधवन राइटर के रोल में हैं। इसमें सुरवीन चावला एक इनवेस्‍टमेंट बैंकर बनी हैं।

दोनों किरदारों के तलाक तक पहुंचने की वजहें अलग हैं। उन वजहों से लोअर और मिडिल क्‍लास के लोग कनेक्‍ट नहीं करेंगे। उन्‍हें वह कारण अजीब सा लगेगा। ऐसे और भी घटनाक्रम हैं, जिन्‍हें देखते हुए ऑडियंस को हंसी आएगी, पर वो उनसे रिलेट भी करेंगे।”

हार्दिक मेहता हैं सीरीज के डायरेक्‍टर

सीरीज में दोनों किरदारों को डिवोर्स लेना है, मगर उनकी एक नौ से दस साल की बेटी है। उसके चलते वो डिवोर्स नहीं ले पा रहे हैं। वो समझ नहीं पा रहे हैं कि डिवोर्स लेने के बाद वो अपनी बेटी को क्‍या समझाएंगे। अब तक माधवन, सुरवीन और बाकी कलाकार 45 से 47 दिनों का शूट कर चुके हैं।

शूटिंग पिछले लॉकडाउन के खत्म होने पर शुरू हुई थी। इन दिनों शो का तीन दिनों का पैच वर्क निकल आया था। उसे पूरा किया जा रहा है। इसकी शूटिंग सान्ताक्रुज के कलीना वाले ग्रैंड हयात होटल में हुई है। ‘कामयाब’ और ‘रूही अफजाना’ जैसी फिल्म बना चुके हार्दिक मेहता इसके डायरेक्‍टर हैं। साथ ही सीरीज के कॉस्‍ट्यूम अथिया टेकचंदानी ने तैयार किए हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago