शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्र में शुक्रवार को कोला पुल पास हादसा हो गया। कार ने बाइक और मोपेड को टक्कर मार दी और खाई में घुस गई। बाइक और मोपेड से उछलकर पुल के पास पत्थरों पर गिरे पिता व दो पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छठे की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम भेजा। जिला कासगंज के थाना सिड़पुरा के नगला भदौरिया गांव निवासी राजेंद्र (55) अपने बेटे अनिल के लिए रिश्ता देखने के लिए जा रहे थे। एक बाइक पर राजेंद्र, उनका बेटा जितेंद्र(35) व अनिल (25) बैठा था।
दूसरी मोपेड थी, जिस पर राजेंद्र का बेटा मनोज (30) मनोज के ससुर दिवारीलाल (50)निवासी गांव महरमई थाना विछवां जिला मैनपुरी व अशोक (45) निवासी गांव नगला भूड़ थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद बैैठे हुए थे। जैसे ही सभी शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कोला पुल के पास पहुंचे।
तभी जलालाबाद की ओर से आ रही कार से बाइक और मोपेड की टक्कर हो गई। सभी उछलकर पुल के पास खाई में जा गिरे। वहां पड़े पत्थरों से आई गंभीर चोट से राजेंद्र, उनके बेटे जितेंद्र, मनोज के साथ दिवारीलाल और अशोक की मौत हो गई। सीओ मस्सा सिंह व एसओ मानबहादुर ने पड़ताल की। परिजनों को सूचना भिजवाई।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…