Categories: मनोरंजन

वह चले गए… ऐसे ही नहीं टूट गए बिग बी, ऋषि से था गहरा नाता

मुम्बई। अप्रैल महीने के आखिरी दो दिन फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं। एक दिन पहले ही बेहतरीन अभिनेता इरफान खान के इंतकाल के बाद अब बॉलिवुड के एवरग्रीन ऐक्टर कहे जाने वाले ऋषि कपूर का गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी।

अमिताभ ने दी मौत की जानकारी

ऋषि कपूर की मौत से पूरा बॉलिवुड सन्न है। उनकी मौत की सूचना सबसे पहले बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी। बिग बी ने सुबह 9:32 मिनट पर सबसे पहले इस दुखद खबर को शेयर करते हुए कहा, ‘वह चले गए…। ऋषि कपूर… गए… अभी-अभी उनका निधन हुआ। मैं टूट गया हूं।’ ऋषि कपूर के जाने पर अमिताभ के इस दुख को इस तरह भी समझा जा सकता है कि दोनों का रिश्ता काफी पुराना था और दोनों ने ही साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

अमिताभ के स्टारडम के बीच बॉलिवुड में अपने पैर जमा रहे थे ऋषि
यूं तो ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की मशहूर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में ऐक्टिंग करके 1970 में फिल्मों में डेब्यू कर लिया था। लेकिन एक हीरो के तौर पर उन्होंने 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म इंडस्ट्री का वो दौर था जबकि अमिताभ बच्चन अपनी एंग्री यंग मैन की छवि के साथ छाए हुए थे। 70-80 के दशक में अमिताभ की आंधी के बीच भी ऋषि कपूर ने न सिर्फ अपने पैर जमाए बल्कि बिग बी के साथ भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था।

कई उभरते कलाकारों के बीच बनाए रखी बॉलिवुड में जगह
80 के दशक के मध्य में अमिताभ बच्चन का दौर जा रहा था। हालांकि इस वक्त में बॉलिवुड में जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार जमे हुए थे जबकि अनिल कपूर, संजय दत्त, सनी देओल के रूप में नए कलाकार अपनी मजूबत उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। ऐसे दौर में भी ऋषि कपूर ने बॉलिवुड में अपनी अलग जगह बनाए रखी और लगातार फिल्में करते रहे। बाद में सलमान, शाहरुख और आमिर के दौर में भी ऋषि कपूर ने कम लेकिन लगातार फिल्में कीं। इस दौर में ऋषि ने बोल राधा बोल, दीवाना, श्रीमान आशिक, दामिनी, ईना मीना डीका, याराना, प्रेम ग्रंथ जैसी फिल्मों में काम किया था जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।

दोबारा की पर्दे पर वापसी
90 के दशक के अंत में जब बॉलिवुड में खानों का बोलबाल था, तब ऋषि कपूर ने फिल्मों से धीरे-धीरे दूरी बना ली लेकिन 2000 के दशक में उन्होंने फिर वापसी की और चरित्र अभिनेता के तौर पर पैर जमाने शुरू कर दिए। इस दौर में उन्होंने ये है जलवा, हम तुम, फना, नमस्ते लंदन, दिल्ली-6, लव आज कल, दो दूनी चार, पटियाला हाउस, अग्निपथ, स्टूडेंट ऑफ द इयर, हाउसफुल 2, जब तक है जान, चश्मे बद्दूर, डी-डे, बेशर्म, शुद्ध देसी रोमांस, कपूर ऐंड संस, पटेल की पंजाबी शादी, मुल्क और राजमा चावल जैसी फिल्में की जिनमें भले ही ऋषि कपूर लीड रोल में नहीं थे लेकिन उनके किरदारों और सशक्त अभिनय को जबरदस्त सराहना मिली।

अमिताभ के साथ फिर से की जुगलबंदी
साथ में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में करने के बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन लगभग 27 साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ वापसी करते हैं। यह फिल्म थी ‘102 नॉट आउट’। फिल्म में बिग बी और ऋषि कपूर दोनों ही बूढ़े लोगों के किरदार में थे और ऋषि पहली बार अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका में दिखाई दिए। मानवीय रिश्तों पर बनी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखाया हो लेकिन फिल्म में अमिताभ और ऋषि की जुगलबंदी को काफी पसंद किया गया और क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago