Categories: खेल

दूसरा टी-20 मैच टला: क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव, बाकी सभी खिलाड़ी निगेटिव

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच आज होने वाला T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। दरअसल भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण मैच को स्थगित किया गया है। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका की टीमें आइसोलेशन में हैं। जिसकी जानकारी BCCI ने ट्वीट कर दी।

28 जुलाई को खेला जाएगा दूसरी टी-20

जानकारी के मुताबिक अब मैच बुधवार यानि 28 जुलाई को खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं। बता दें कि भारतीय टीम टी-20 का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। वहीं दूसरा मुकाबला आज रात 8 बजे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना था, जिसे रद्द कर दिया गया।

पहले भी स्थगित हुई थी सीरीज

याद हो कि भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 से 18 जुलाई तक होनी थी। और 21 से 25 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी। लेकिन कोरोना के चले ही उस समय भी कार्यक्रम में बदलाव कर वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई को की गई। और टी20 की 25 जुलाई से।

पृथ्वी और सूर्यकुमार के इंग्लैंड जाने पर भी संकट
क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव आने के कराण ओपनर पृथ्वी शॉ और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की इंग्लैंड रवानगी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। भारतीय टेस्ट टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है। शुभमन गिल सहित तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से श्रीलंका में लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा ले रहे पृथ्वी और सूर्यकुमार को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया गया था।

कोरोना के कारण वनडे सीरीज में हुई थी देरी
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने गई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई को होनी थी। लेकिन, श्रीलंकाई टीम के कुछ सदस्यों के पॉजिटिव आ जाने के कारण यह 18 जुलाई से शुरू हो पाई। 3 वनडे मैच 18, 20 और 23 जुलाई को खेले गए। पहला टी-20 मैच 25 जुलाई को खेला गया था। दूसरा टी-20 मैच 27 को और तीसरा 29 जुलाई को होना था। अब दूसरा मैच स्थगित हो चुका है। बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने के बाद ही यह फैसला होगा कि सीरीज जारी रहेगी या स्थगित होगी।

1-0 से आगे थी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। इसके बाद पहले टी-20 मैच में भी 38 रनों से जोरदार जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

admin

Recent Posts

आतंकी हमले नौसेना और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों की मौत

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी…

27 minutes ago

सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ भारत लौट रहे PM मोदी

 नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को भारत ने किस गंभीरता से लिया…

36 minutes ago

लखनऊ के नवाबों की घर में कटी नाक, दिल्ली से नहीं कर पाए हिसाब बराबर

नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के…

39 minutes ago

Attack: आतंकियों ने क्यों रचा ये कायराना षड्यंत्र?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में…

41 minutes ago

सीएम योगी, मायावती-अखिलेश समेत विपक्ष ने आतंकी हमले की निंदा

 लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा भाजपा सहित विपक्षी पार्टियों…

43 minutes ago

बढ़ाई गई निगरानी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में अलर्ट

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।…

45 minutes ago