नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 362 हो गई है। महामारी के दौर में भारत दुनियाभर में दवाएं पहुंचा रहा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमने दूसरे देशों की मदद के लिए अब तक 47 लाख हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासेटामॉल टेबलेट भेजीं हैं। इसके अलावा दो टीमें मालदीव और कुवैत भी भेजी जाएंगी। इसबीच, गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि देश में जरूरी सामान की सप्लाई पर असर न पड़े इसलिए बिना रुकावट सभी ट्रकों की आवाजाही जारी रखें। स्थानीय अधिकारियों को अंतरराज्यीय सीमाओं पर अलग-अलग पास पर जोर नहीं देना चाहिए।
गुरुवार को राजस्थान में 118, आंध्रप्रदेश में 71, पश्चिम बंगाल में 33, कर्नाटक में 22 समेत करीब 300 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले 24 घंटे में 1823 संक्रमित बढ़े, जबकि 690 ठीक होकर घर गए। यह दूसरा मौका था जब एक दिन में अस्पताल से इतने ज्यादा कोरोना मरीजों की छुट्टी हुई। इससे पहले 21 अप्रैल को 703 संक्रमित ठीक हुए थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 33 हजार 610 संक्रमित हैं। इनमें से 24 हजार 162 का इलाज चल रहा है, 8373 ठीक हुए हैं और 1075 की मौत हुई।
दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की
कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ और हैल्थ वर्कर्स का आभार जताने के लिए दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की। एम्स के ट्रामा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है। यहां केवल कोरोना मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। एम्स के चारों तरफ की सड़क पर बुधवार की शाम को हुई इस खास रैली में दक्षिण दिल्ली पुलिस की 51 कोविड पैट्रोलिंग बाइक शामिल हुईं। एम्स की परिक्रमा करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया।
दूसरी ओर, डीआरडीओ से जुड़े पुणे के डिफेंस इंस्टीट्यूट ने माइक्रोवेव स्टरलाइजर ‘अतुल्य’ तैयार किया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अतुल्य के जरिए 560 से 600 डिग्री टेम्परेचर में कोरोनावायरस को नष्ट किया जा सकता है। इसकी लागत भी ज्यादा नहीं है। स्टरलाइजर को पोर्टेबल या फिक्स्ड इंस्टॉलेशन से इस्तेमाल किया जा सकता है। टेस्टिंग में इसे सुरक्षित पाया गया है।
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल
पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन पर अगले आदेश तक रोक
केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी। यह लाभ जारी रहे। लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी। नए दिशा-निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है। इस बारे में जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…