टोक्यो। बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बॉक्सर मेरीकॉम 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया से हार गईं। कोलंबियाई बॉक्सर ने भारतीय बॉक्सर को 3-2 से हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया।
यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। मेरीकॉम को इसी बढ़त की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मेरीकॉम ने बाकी बचे दोनों राउंड जीते, पर वह वेलेंसिया को मिले टोटल पॉइंट को कवर नहीं कर पाईं।
38 साल की मेरीकॉम इससे पहले 32 साल की वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थीं। जब रेफरी ने मुकाबले के अंत में वेलेंसिया का हाथ ऊपर उठाया, तो मेरीकॉम की आंखों में आंसू थे। इसके बाद कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को गले से लगाया और उन्हें सांत्वना दी। मेरीकॉम का ओलिंपिक गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया। इससे पहले वे 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
बाउट फैक्ट्स
अब बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं मेरीकॉम
मेरीकॉम का टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ। वे रिकॉर्ड 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं। गुरुवार को जब वह रिंग में उतरीं तो उनके कंधे पर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का बोझ था। इससे पहले 2 मुकाबले जीतकर वे इन उम्मीदों पर खरी भी उतरीं। पर प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत पाने पर अब मेरीकॉम बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वेलेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रही थीं। मेरीकॉम 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर-फाइनल में वेलेंसिया को हरा चुकी हैं। कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मेरीकॉम पर पहली जीत रही।
बॉक्सिंग में भारत 3 मेडल जीत सकता है
मेरीकॉम के अलावा भारत को बॉक्सिंग में 3 मेडल मिल सकते हैं। तीन भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। इनमें लवलीना बोरगोहेन, पूजा रानी और सतीश कुमार शामिल हैं। ये तीनों अगर अपना अगला मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत को बॉक्सिंग में तीन मेडल पक्के हो जाएंगे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…