लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमज़ोर कर रही है. बीजेपी ने सरकारी मशीनरी को अपना चुनावी एजेंट बना लिया है.
सपा सुप्रीमो ने कहा है कि बीजेपी ने जनमत का ऐसा दुरूपयोग किया है कि लोकतंत्र की पारदर्शिता भी संदिग्ध हो गई है. संवैधानिक अधिकारों पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं उससे लोगों में गहरी निराशा फैल रही है. उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव देश बचने का चुनाव है. बीजेपी ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि लोगों का समाजवादी पार्टी पर भरोसा बढ़ गया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचित सरकारों की जवाबदेही होती है. सरकार लोकलाज से चलती है. जनता में अपना भरोसा कायम करती है लेकिन बीजेपी सरकार अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उदासीन है. अच्छे दिन के नाम पर जनता को गुमराह करना ही बीजेपी की नीति है.
उन्होंने कहा कि यह पार्टी सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करती है और साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं को अपमानित करती है. पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन ने जिस तरह से उत्पीड़न किया और निर्वाचन आयोग सरकार का पिछलग्गू बना रहा, वह किसी से छुपा थोड़े ही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने राजनीति की पवित्रता को प्रभावित कर दिया. समाजवादी आन्दोलन हमेशा अन्याय के खिलाफ मोर्चा लेता रहा है. समाज के आख़री आदमी को न्याय दिलाने में ही हमारा विश्वास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को हराने की साज़िश में लगी है. बीजेपी चालाकी की रणनीति से राजनीति के खिलाफ साज़िश रच रही है. समाजवादी सरकार आयेगी तो लोगों को निराशा के सागर से बाहर निकालेगी.
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…