Categories: मनोरंजन

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: शिल्पा को अपने पहले बयान के बाद बहन शमिता शेट्टी का मिला सपोर्ट

पोर्न फिल्म केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी का स्टेटमेंट सामने आया था। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर दो पेज लंबा नोट शेयर कर कहा था कि बच्चों की खातिर उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और उनका मीडिया ट्रायल बंद हो जाना चाहिए। शिल्पा के इस बयान के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए हैं। उनकी बहन शमिता शेट्‌टी भी एक बार फिर उनके सपोर्ट में उतरी हैं।

मैं हर अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा आपके साथ हूं
शमिता शेट्‌टी ने शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आई लव यू माय मुंकी। मैं हर अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा आपके साथ हूं।” आर माधवन ने भी शिल्पा के सपोर्ट में लिखा है, “आप सबसे मजबूत लोगों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस चुनौती को भी अनुग्रह और गरिमा के साथ पार कर लेंगी।

हमारी दुआएं हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ है।” शमिता और माधवन के अलावा वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज, दीया मिर्जा, फराह खान, रकुल प्रीत सिंह, हंसल मेहता और ऋचा चड्ढा समेत अन्य कई सेलेब्स ने शिल्पा को सपोर्ट किया है।

हमारी प्राइवेसी का सम्मान हो, मीडिया ट्रायल भी बंद करें​​​​​​​
शिल्पा शेट्‌टी ने नोट में लिखा था, ‘हां पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं। हम पर कई आरोप लगे और अफवाहें भी फैलीं। मीडिया और मेरे कथित शुभचिंतकों ने मेरे और परिवार के बारे में कई बातें कहीं। मेरे पूरे परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। हम पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

इस मामले में मेरा स्टैंड यह है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और मैं आगे भी चुप ही रहूंगी। मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं। एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसॉफी है कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो। मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है। मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं।

तब तक मैं आपके निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों की खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट करना बंद करें।’ राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद से ही शिल्पा को लेकर कई अफवाहें जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर भी वे जमकर ट्रोल हो रहीं हैं।

शिल्पा ने किया है 25 करोड़ की मानहानि का केस
इससे पहले एक्ट्रेस ने इस मामले की मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। एक्ट्रेस ने 29 मीडिया संस्थानों और पत्रकारों पर झूठी खबरें प्रकाशित और प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है।

हालांकि, शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस को ज्यादा राहत नहीं मिली और अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर के लिए टाल दी है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि सूत्रों के आधार पर चल रही खबरों में कोई मानहानि नहीं है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago