Categories: राजनीति

आज मंत्री-विधायकों की क्लास : योगी भी साथ, कुछ विधायकों के कामकाज से नाखुश है पार्टी

आगरा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज आगरा में मंत्री-विधायकों की क्लास लेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। दोनों मिशन-2022 के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ महामंथन करेंगे। इस दौरान ब्रज क्षेत्र समिति की बैठक के साथ विधायकों के पिछले साढे़ चार साल के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी।

ब्रज क्षेत्र भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के साथ ही साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में ब्रज ने भाजपा का भरपूर साथ दिया। ब्रज प्रांत की कुल 65 सीटों में से 57 पर भाजपा का कब्जा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शनिवार को यूपी आए थे। उन्होंने लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ चुनावी मंथन के बाद नेताओं-मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान कामों की समीक्षा की गई और उन्हें बूथ मजबूत करने का मंत्र दिया गया।

डॉक्टरों का सम्मान, विधायक के कामों की समीक्षा

  • जेपी नड्‌डा और सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले होटल ताज विलास में ब्रज क्षेत्र समिति के सदस्य, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • इसके बाद ब्रज क्षेत्र के विधायक, सांसद और विधान परिषदों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।
  • दोपहर तीन बजे फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे मैरिज होम में कोरोना वारियर्स डॉक्टाों का सम्मान करेंगे। यहां पर डॉक्टरों से संवाद भी होगा।

कई विधायकों के काम से संतुष्ट नहीं नेतृत्व
नड्‌डा बैठक में विधायकों के पिछले साढे़ चार साल के कार्यकाल की समीक्षा भी करेंगे। पार्टी कई विधायकों के काम से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में चुनाव को लेकर उनकी दावेदारी और अन्य विकल्पों पर भी चर्चा हो सकती है। दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लोगों ने कई विधायकों के काम को लेकर असंतोष जाहिर किया है। एक विधायक के लापता के पोस्टर तक लग गए थे।

जगह-जगह होगी फूलों की बारिश
भाजपा की ओर से वीआईपी मार्ग पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम का पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। खेरिया एयरपोर्ट से होटल तक सड़क के दोनों तरह भाजपा नेता, पदाधिकारी के होर्डिंग लगे हैं। पांच किमी की सड़क भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है।

आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते डीएम और एसएसपी।

डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण, दिन भरचली तैयारियां
जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी के आगमन के चलते शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक हुई। डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी मुनिराजजी समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा खेरिया एयरपोर्ट से होटल तक सड़क को चमका दिया गया है।

पिछले दिनों बारिश के कारण हुए जल भराव हो गया था, ऐसे में शनिवार को सुबह से नगर निगम की टीमें लगी रहीं। बारिश होने पर जलभराव न हो, इसलिए वहां पर 10 पंप सेट लगाए गए हैं। सड़क किनारे अतिक्रमण हटाए गए। रात तक काम चलता रहा।

यह है कार्यक्रम
10:30 बजे सीएम योगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे एयरपोर्ट।
11:00 बजे सीएम योगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार से पहुचेंगे ताज विलास होटल।
12 बजे से ब्रजक्षेत्र के भाजपा विधायकों के साथ होगी बैठकें।
3:00 बजे एसएनजे गोल्ड होटल फतेहाबाद रोड कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
5 बजे सीएम योगी एसएनजे गोल्ड होटल फतेहाबाद रोड के कार्यक्रम से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
5:35 बजे सीएम योगी खेरिया एयरपोर्ट से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago