लखनऊ। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास आज लखनऊ में है। श्रीनिवास ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यूपी का मजदूर ज्यादा परेशान है। कोरोना की दूसरी वेब से पहले राहुल गांधी ने आगाह किया था। लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की जान गई। लोगों की लाशें गंगा में तैर रही थी। हम सबने देखा लोग कितने बेबस थे। आज बीजेपी की सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमीं से किसी की मौत नहीं हुई है।
यूपी और युवा कांग्रेस ने सबको व्यवस्था दी। सरकार की तीसरी लहर निपटने की कोई तैयारी नहीं है। कोरोना से कोई नहीं मरा लोग मरे है सरकार की अव्यवस्था से। इन सब मौतों के लिए मोदी और योगी जिम्मेदार है। इनदोनों ने अपना मंत्रिमंडल बदला है लेकिन अब यह सरकार बदलना होगी।
दुनिया में हम ऑक्सिजन देने में दूसरे नम्बर पर है फिर भी इसकी कमी से कोरोना काल में लोगों की मौत हुई। नौकरी गंवाने वालों लोगों को सरकार छह हजार रुपए दें।
कांग्रेस के युवा नेता श्रीनिवास ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों की खूब मदद की थी। श्रीनिवास के काम को लोगों ने खूब सराहा था। आज श्रीनिवास लखनऊ आए और कांग्रेस के लिए एक प्रेस कांफ्रेस भी की। श्रीनिवास ने मंहगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा पहले स्मृति ईरानी बोलती थी कि पेट्रोल पंप का नाम वसूली केंद्र रख दिया जाए। लेकिन अब स्मृति ईरानी नहीं बोलती। बोलेंगी कैसे एक्ट्रेस जो है।
सरकार ने कोरोना में करप्शन किया है। भगवान इन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। मैं युवा कांग्रेस के सभी पदधिकारी से मिला हूं। हम संगठन को मजबूत करेंगे। यह सरकार गूंगी और बहरी है कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी को अपराध मुक्त करने का दावा किया था। लेकिन यहां लगातार अपराध हो रहे है। दिल्ली में दलित बेटी के साथ हैवानियत हुई। अब देश का युवा मोदी जी को झोला देने को तैयार है।
मोदी जी पूरे देश को गरीब बना रहे है। मोदी जी कहते है वह फकीर है पर चश्मा जर्मनी से मंगाते है। बेरोजगारी की वजह से आज युवा आत्महत्या कर रहा है। 20 करोड़ लोग सिर्फ खाना खा पा रहे है। बीजेपी देश में हिदुत्व के नाम पर लड़ा रही है। अब देश की जनता बीजेपी को उखाड़ कर फेंकेगी। सुई से लेकर हर चीज महंगी है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है। लोगों के पास आज पैसा नहीं है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…