नई दिल्ली। टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को समझ नहीं आ रहा है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के बारे में ये क्यों कहा जा रहा है कि उन्होंने दमदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए।
बुमराह इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भारत में इस साल की शुरूआत में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में भी बुमराह लय में नहीं नजर आए थे। यह पूछने पर बुमराह के फॉर्म में लौटने पर कैसा महसूस हो रहा है, तो राहुल ने इस सवाल के जवाब में हैरानी जताई।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने जवाब दिया, ‘सर मुझे नहीं पता कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं जसप्रीत बुमराह ने वापसी की। हर बार प्रत्येक मैच, सभी तरह की परिस्थितियों में बुमराह ने खुद को साबित किया है। वह हमारा नंबर-1 गेंदबाज है। हम खुश हैं कि उसके बारे में कि वो वही कर रहा है, जो टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत से कर रहा है।’
अपनी बल्लेबाजी के बारे में दो दिन पहले बात कर चुके राहुल ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की, जिन्होंने 20 विकेट लिए। राहुल के मुताबिक यह सबसे अच्छी बात रही।
राहुल ने कहा, ‘जिस तरह हमने पहली पारी में गेंदबाजी की और अनुशासन दिखाया वो गजब का था। टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की और फिर गजब का अनुशासन दिखाया। ऐसा महसूस हुआ कि जो टीम टॉस जीतती है, उसे फायदा मिलता है, लेकिन हमने काफी अनुशासन दिखाया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कैसे मोहम्मद शमी और बुमराह ने शुरूआत की और फिर शार्दुल ठाकुर और सिराज ने इसे जारी रखा, सभी ने एकजुट होकर काम किया और सही क्षेत्रों में गेंदें डाली। हमने देखा कि सभी अपनी योजनाओं पर टिके रहे और उन्हें उनके काम का इनाम मिला।’
केएल राहुल को सबसे प्रभावी बात यह लगी कि उनके चारों तेज गेंदबाजों ने नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी में काफी अनुभव है और वो समझते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है।’
राहुल ने आगे कहा, ‘हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण प्रमुख कारणों में से एक है कि क्यों हमने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। यह देखकर अच्छा लगा कि हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे और धैर्य व अनुशासन के साथ नतीजे हासिल किए।’
राहुल ने उम्मीद जताई कि टीम बेहतर प्रदर्शन को आगे जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि हमारा ध्यान बरकरार रहा और हमारी ऊर्जा शानदार थी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद जो भी हमने तैयारी की, उसके सकारात्मक परिणाम मिले। उम्मीद है कि हम बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगे।’
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…