लखनऊ। आने वाले 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। खबरों के अनुसार इस बार यह सत्र हंगामेदार हो सकता है। इससे पहले Bharatkhabar.com ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा पर भी निसान साधा।
बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि मोदी और योगी सरकार केवल पिछड़े लोगों की बात ही करती है। उन लोगों को गुमराह करने का काम भाजपा ने किया है। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को आज तक योगी सरकार ने लागू ही नहीं किया। पिछड़ों का हक दिलाने का मुद्दा वह जरूर इस बार सदन में उठाएंगे।
इसके अलावा कानून व्यवस्था का मुख्य मुद्दा भी सदन के केंद्र बिंदु पर रखने की कोशिश होगी। दलित और वंचित जब भी थाने में जाते हैं तो उन्हें गालियां दी जाती हैं, उनकी बात नहीं सुनी जाती। पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों पर उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार लाठी बरसाने का काम कर रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह पार्टी केवल गुमराह करके वोट हासिल करने की कोशिश में लगी रहती है। जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा के लिए जन विदाई यात्रा बन जाएगी। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता इस बार विदा कर देगी। भाजपा की विदाई इस बार तय है। आम आदमी बहुत परेशान है, इसका खामियाजा चुनाव में सरकार को भुगतना होगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…