नई दिल्ली। देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है। 16 अगस्त को देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। दो साल पहले 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हुआ था।
अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती उन चंद नेताओं में होती थी जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे। हमेशा उन्हें सभी पार्टियों का भूरपूर स्नेह और प्यार मिला। देश के तमाम नेता उन्हें आज याद कर रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी श्रद्धांजलि ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने भी ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…