अक्षय कुमार की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘बेल बॉटम’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जो रिलीज हुई है। फैंस लंबे समय से पड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अक्षय कुमार की इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी थीं।
कोरोना के चलते सिनेमा लंबे समय से बंद हैं और बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्मों को लेकर ओटीटी का रुख कर चुके हैं। लेकिन ऐसे में अक्षय कुमार पहले वह बॉलीवुड स्टार हैं। जिन्होंने सिनेमाघरों में अपनी फिल्म रिलीज की है। देश में कई जगह अभी भी थिएटर्स बंद हैं। ऐसे में अक्षय और फिल्म मेकर्स ने एक बड़ा दांव खेला है। इस बड़े दांव के साथ बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ ने अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम की रिलीज के साथ टिकट खिड़की की हलचल को फिर से शुरू कर दिया है।
‘बेल बॉटम में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता ,हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन की एक्टिंग भी जबरदस्त हैं। ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के ओपनिंग नंबरों पर विचार कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि ओपनिंग डे कलेक्शन 5 करोड़ रुपये होगा। अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपये कमाए थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म ने 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपये कमाए हैं ।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…