Categories: बिज़नेस

28 और 84 दिन वाले Reliance Jio के रिचार्ज प्लान 20% तक सस्ते

जब 28 दिन और 84 दिन के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिन और 84 दिन वाले रिलायंस जियो के प्लान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले 7 से 20 फीसदी तक सस्ते हैं। इसके अलावा, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने 49 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है।

अब यह दोनों कंपनियां 79 रुपये वाला एंट्री-लेवल प्लान लेकर आई हैं, जो कि पहले के मुकाबले 60 फीसदी महंगा है। आइए हम आपको रिलायंस जियो के 28 दिन और 84 दिन वाले बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं।

रिलायंस जियो के 28 दिन चलने वाले रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान की शुरुआत 129 रुपये से होती है। 28 दिन वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 401 रुपये का है। इसके अलावा, जियो के पास 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान हैं, जो कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो के इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री है।

129 रुपये वाले प्लान में टोटल 2GB डेटा और 300 SMS भेजने को मिलते हैं। वहीं, 401 रुपये वाले प्लान में सबसे ज्यादा 90GB डेटा मिलता है। इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा और 6GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने को मिलते हैं। इस प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

349 रुपये वाले प्लान में 84GB डेटा, 28 दिन वैलिडिटी
जियो के 199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में टोटल 42GB डेटा और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। 249 रुपये वाले प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS मिलता है। वहीं, 349 रुपये वाले प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलता है।

रिलायंस जियो के 84 दिन चलने वाले रिचार्ज प्लान
अगर जियो के 84 दिन तक चलने वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इनकी शुरुआत 329 रुपये से है। 84 दिन वाला सबसे महंगा प्लान 999 रुपये का है। इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग का फायदा और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 329 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में टोटल 6GB डेटा और 1000 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, 555 और 777 रुपये वाले प्लान भी हैं।

555 रुपये वाले प्लान में 126GB डेटा और हर दिन 100 SMS मिलते हैं। वहीं, 777 रुपये वाले प्लान में 131GB डेटा और 1 साल के लिए Disne+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के 599 रुपये वाला प्लान भी है। इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है। जियो के 999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को टोटल 252GB डेटा और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago