Categories: खास खबर

कलाम, अमिताभ, पिचाई, प्रेमजी और लता के शिक्षकों की कही उन बातों को जानिए…

जो शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जागृत कर दे, वही सच्चा शिक्षक है। सही-गलत का भेद बताकर शिक्षक ही समाज और देश के विवेक को भी जागृत करता है। शिक्षक जब कहते हैं- पढा़े, बढ़ो और करो तो ये सिर्फ उनके निर्देश नहीं होते, इन तीन शब्दों के पीछे एक रचनाकार का मन होता है, जो सिर्फ बच्चे का ही नहीं, एक समाज और एक राष्ट्र का भी निर्माण कर रहा होता है। इन शब्दों में भविष्य देख सकने की क्षमता होती है। जानिए, कैसे शिक्षकों के शब्द दिग्गज हस्तियों की प्रेरणा बने…

मेरे गांव में तो गिने-चुने लोग ही विमानों पर चर्चा कर सकते थे। मेरी जिज्ञासा शिक्षक शिव सुब्रमण्यम अय्यर ने शांत की। तब मैं पांचवीं कक्षा में था। एक दिन उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर चित्र बनाकर बताया कि पक्षी कैसे उड़ते हैं। पक्षी कैसे अपने पंख फैलाते हैं, पंखों और पूंछ का उपयोग कर दिशा बदलते हैं। उड़ान के पीछे कौन-सा बल होता है। विमान इसी सिद्धांत के आधार पर उड़ता है। एक घंटे के बाद मैं पक्षी की उड़ान का रहस्य समझ गया। मेरे शिक्षक ने मुझे जीवन का उद्देश्य दे दिया। मुझे भौतिक विज्ञान का महत्व समझ में आ गया। (2003 में एक संबोधन में कहा)
मुझे आज भी याद है कि प्रोफेसर फ्रैंक ठाकुर दास ने मुझसे कॉलेज की ड्रामा सोसायटी द्वारा आयोजित नाटकों में बिना देर किए भाग लेने के लिए कहा था। फ्रैंक ठाकुरदास, दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में इंग्लिश पोएट्री के शिक्षक थे। पहली मुलाकात में ही वे मेरे मेंटर बन गए थे। उनकी वजह से ही मैंने थिएटर की दुनिया की एबीसीडी सीखी। जैसे स्टेज पर कैसे संवाद बोलना होता है और अभिनय के दौरान किसी भी किरदार के हाव-भाव किस तरह अभिव्यक्त करना है, सीखा था। वे शानदार अभिनेता और निर्देशक थे। (2017 में दिए गए एक इंटरव्यू में)
मुंबई के सेंट मैरी स्कूल में सभी आय वर्ग और पृष्ठभूमि के परिवारों के बच्चों का समावेश था। यहां शिक्षण के उच्च मानक के साथ खेल पर भी बहुत जोर था। एक शिक्षक थे केनेथ डायर। वे हमें अंग्रेजी और गणित पढ़ाया करते थे। मैं उनसे पहली बार सातवीं कक्षा में मिला था। वे असाधारण व्यक्ति थे। मैं उन्हें हमेशा याद करता हूं, क्योंकि मैं जीवन में जितने भी शिक्षकों से मिला, उनमें वे सबसे ज्यादा अनुशासित और अपने का ध्यान रखने वाले थे। उनके ये गुण मैं कभी नहीं भूल सकता। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद भी मैंने हमेशा उनसे संपर्क बनाए रखा। (2006 में एक इंटरव्यू में)
बिल कैंपबेल कोलंबिया विश्वविद्यालय के फुटबॉल कोच थे। फिर वे बिजनेस कोच बने। जब भी वे मुझसे मिलते, हमेशा एक सवाल जरूर करते- इस सप्ताह किन बंधनों को तोड़ा है? उनके सवाल का मतलब होता था कि इस सप्ताह किन रुकावटों को तुमने खत्म किया। अपने में क्या सुधार किया। यह सवाल अहम बन गया। जब भी कोई मामला किसी लीडर के सामने आता है तो समाधान के लिए विकल्प भी उसके पास होते हैं। इन विकल्पों के साथ बहुत कुछ दांव पर है, त्रुटियों के महत्वपूर्ण परिणाम हो सकते हैं। (जस्टिन बारिसो को दिए एक इंटरव्यू में)
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने कामयाबी का श्रेय अपनी शिक्षक ब्लांच कैफिरी को दिया है। बिल हमेशा लोगों से एक सच छिपाते फिरते थे कि उन्हें पढ़ना पसंद है, क्योंकि लड़कों के लिए यह कूल नहीं माना जाता था। बिल लोगों की नजर में नहीं आना चाहते थे, क्योंकि उनकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं थी। फिर उनकी टीचर कैफिरी ने उन्हें सिखाया कि अस्तव्यस्त और किताबी कीड़ा होना भी बुरा नहीं है। बिल कहते हैं- उन्होंने (कैफिरी) किताबों के प्रति अपना प्यार मेरे साथ साझा किया और मुझे मेरे शेल से खींचकर बाहर निकाला। (गेट्स के पर्सनल ब्लॉग )
लता मंगेशकर अपनी जिंदगी में पिता के अलावा जिन चंद शिक्षकों के नाम लेती हैं, उनमें मास्टर ग़ुलाम हैदर का नाम सबसे प्रमुख है। वे कहती हैं- ‘मैं पार्श्वगायिका बनने के लिए संघर्षरत थी, उस समय मुझमें मास्टर ग़ुलाम हैदर ने सबसे ज्यादा विश्वास जताया। उन्होंने मुझे सिखाया कि गीत के बोल साफ हों। हिन्दी और उर्दू का उच्चारण बिल्कुल साफ और स्पष्ट हो। जब भी किसी धुन में कोई बीट आती है, तो वहां जो बोल आए, उसे माइक पर क्रॉस करके गाया करो। इससे बीट की जगह आने वाली आवाज़ सॉफ्ट टोन में सुनाई देगी। आवाज़ फटनी नहीं चाहिए। (यतींद्र मिश्र की किताब लता सुरगाथा से)
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago