नई दिल्ली। शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है। दोनों की शादी 2012 में हुई थी। आयशा पहले से ही तलाकशुदा थीं। दोनों के बीच खटपट की खबरें काफी समय से आ रही थीं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। अब आयशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तलाक की पुष्टि कर दी है। अभी तक शिखर की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।
आयशा और शिखर का सात साल का एक बेटा भी है। जबकि आयशा की पहले पति से दो बेटियां हैं।
आयशा ने पोस्ट किया- दूसरी शादी टूटी, यह काफी डरावना था
आयशा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि एक बार तलाक हो चुका है, दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ, तो मैं ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा था कि मैं नाकाम हो गई हूं। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रहीं हू और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया।
शिखर से 10 साल बड़ी थीं आयशा
आयशा शिखर से 10 साल बड़ी थीं। ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न की रहने वाली आयशा की मां बंगाली हैं। जबकि पिता ऑस्ट्रेलियन हैं। आयशा का जन्म भारत में ही हुआ है। खेलों में गहरी रुचि रखने वाली आयशा खुद बॉक्सर रह चुकी हैं।
घर वालों की मर्जी के खिलाफ की थी शादी
शिखर धवन के घर वाले आयशा से शादी के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि तलाकशुदा और 10 साल बड़ी औरत जिसकी दो बेटियां हों, उससे वह शादी करें। हालांकि बाद में मान गए थे। साल 2012 में सिख परंपरा से शादी हुई। बारात में विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…