Categories: देश

रावत के बोल: कैप्टन व सिद्धू के झगड़े से पार्टी को फायदा, विपक्षी बोले- हो रहा पंजाब का नुकसान

नई दिल्ली। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के बीच विवाद में कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत ने अनोखी बात कही है। रावत ने कहा कि कैप्टन व सिद्धू के बीच झगड़े से पंजाब में कांग्रेस को फायदा ही होगा। पंजाब कांग्रेस में कलह के बारे में पूछने पर रावत ने कहा कि अगर कैप्टन व सिद्धू का विवाद है तो यह कांग्रेस के लिए प्लस ही होगा।

यह बात इसलिए अहम है क्योंकि विरोधी अब तक आरोप लगाते रहे हैं कि सिद्धू व कैप्टन का झगड़ा कांग्रेस की ही चुनावी स्क्रिप्ट है। खासकर वो इसे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की चुनावी ट्रिक बताते रहे हैं। रावत के नए बयान से विरोधियों को कांग्रेस पर हमले का फिर से मौका मिल सकता है।

हरीश रावत ने यह भी कहा कि पंजाब कांग्रेस में कलह नहीं है। वहां के नेता जोरदार ढंग से अपनी बात कहते हैं तो लगता है कि कोई झगड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बात होगी भी तो हम नहीं बल्कि वहां के नेता ही इसे आपस में सुलझा रहे हैं। उधर, विरोधियों ने इस बयान के बाद कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया है।

पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जय किशन रोड़ी ने कहा कि रावत कह रहे हैं कि इस लड़ाई से कांग्रेस को फायदा होगा लेकिन पंजाब का निश्चित तौर पर नुकसान होगा। कांग्रेस की कलह से पंजाब का विनाश हो रहा है। पंजाब के लोगों को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। अगले चुनावों में कांग्रेस एक किनारे लगेगी और पंजाब एक तरफ खड़ा होगा।

हालांकि कांग्रेसी विधायक गुरकीरत कोटली रावत के बयान का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना काम करना है और पार्टी प्रधान ने अपना। ऐसे में सभी पार्टी के लिए काम करेंगे तो उससे निसंदेह ही कांग्रेस को फायदा होगा। विरोधी आरोप लगाते रहेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी व सरकार पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रही है।

सिद्धू को प्रधान बनाने के बाद कई चक्कर लगा चुके रावत

सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस प्रधान बनाने के बाद पार्टी में कलह बढ़ी है। यहां तक कि कांग्रेस दो ग्रुपों में बंट चुकी है। जिसे सुलझाने के लिए हरीश रावत कई चक्कर लगा चुके हैं। सिद्धू व कैप्टन से भी अलग-अलग मिल चुके हैं। इसके बावजूद सिद्धू कैप्टन सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे। हालांकि सलाहकार मालविंदर माली व प्यारे लाल गर्ग की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया को छोड़ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अभी तक प्रत्यक्ष तरीके से सिद्धू के ऊपर कोई हमला नहीं किया है।

पंजाब विस चुनाव में कैप्टन की अगुवाई व पंज प्यारे के बयान से हो चुका बवाल

इससे पहले हरीश रावत ने सबसे पहले औपचारिक घोषणा से पहले ही नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रधान बता दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया था। इसके बाद उन्होंने कह दिया था कि पंजाब विधानसभा चुनव 2022 कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में लड़े जाएंगे।

इसको लेकर कांग्रेस के भीतर ही बवाल हो गया था। पार्टी के संगठन महासचिव परगट सिंह ने ही हरीश रावत के फैसले के अधिकार पर सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि बाद में रावत इससे पलट गए थे। इसके बाद रावत ने चंडीगढ़ में सिद्धू व चार कार्यकारी प्रधानों को ‘पंज प्यारे’ कह दिया। जिसका विरोध हुआ तो चंडीगढ़ में माफी मांगने के बाद उत्तराखंड जाकर उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में झाड़ू लगाने व जूते साफ करने की सेवा निभाई।

सिद्धू के मन में मंत्रालय छीनने की टीस बरकरार

2017 में जब पंजाब में कांग्रेस सरकार बनी तो नवजोत सिद्धू को लोकल गवर्नमेंट मंत्री बनाया गया था। हालांकि बाद में उनकी कार्यशैली को लेकर काफी बवाल हुआ। जिसके बाद कैप्टन ने केबिनेट में बदलाव कर यह मंत्रालय अपने करीबी वरिष्ठ नेता ब्रह्म मोहिंदरा को दे दिया।

वहीं, सिद्धू को बिजली मंत्री बना दिया लेकिन सिद्धू ने कभी यह मंत्रालय नहीं संभाला। कैप्टन ही इसका कामकाज देख रहे हैं। इसके बाद सिद्धू खामोश होकर बैठ गए। हालांकि वो ट्वीट के जरिए अपनी ही सरकार पर निशाना साधते रहे। पंजाब में पार्टी प्रधान के तौर पर नाम उभरने के बाद सिद्धू सक्रिय हो गए।

पहले कैप्टन की नाराजगी को हाईकमान ने किया दरकिनार

पंजाब कांग्रेस में विवाद हुआ तो कांग्रेस हाईकमान ने 3 मेंबरी खड़गे कमेटी बनाई। जिसने दिल्ली में सभी विधायकों की बातें सुनी। जिसके बाद पंजाब में सुनील जाखड़ को पार्टी प्रधान हटाने सहमति बन गई। इसके बाद जब सिद्धू को पंजाब प्रधान बनाने की बात हुई तो कैप्टन नाराज हो गए।

कैप्टन ने कहा कि पहले सिद्धू उनके ऊपर इंटरव्यू व ट्वीट में लगाए आरोपों की माफी मांगे, तभी वो उनसे मिलेंगे। हाईकमान ने कैप्टन की नाराजगी को दरकिनार कर सिद्धू को प्रधान बना दिया। इसके बाद बड़ा दिल दिखाते हुए कैप्टन सिद्धू की ताजपोशी समारोह में शामिल हुए।

फिर कैप्टन के खिलाफ बगावत को हाईकमान ने नकारा

सिद्धू के प्रधान बनने के बाद चार मंत्रियों तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, चरणजीत चन्नी व सुख सरकारिया ने बगावत की तो हाईकमान ने उसे नकार दिया। उन्हें मिलने का समय तक नहीं मिला। यह सभी कैप्टन को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की मांग कर रहे थे।

इसके बाद हरीश रावत पंजाब आए और पहले सिद्धू से मिले। अगले दिन जब रावत कैप्टन से मिलने पहुंचे तो सिद्धू दिल्ली पहुंच गए। हालांकि वहां से सिद्धू को हाईकमान ने झटका देते हुए संगठन मजबूत करने की नसीहत देकर बिना मिले ही वापस लौटा दिया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago