नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के दो सप्ताह बाद टीकाकरण का सुरक्षात्मक प्रभाव सबसे उच्च स्तर पर रहता है। कोविड सिम्पटन स्टडी बताती है कि बिना टीकाकरण वाले लोगों की तुलना में टीकाकरण हुए लोगों में बुखार की संभावना 58 फीसद कम होती है। टीका लिए लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बेहद कम है।
ब्रिटेन की एक रिसर्च बताती है कि पूरी तरह से टीकाकरण होने के बाद हरेक 1000 में से 2 लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन सभी को एक जैसा जोखिम नहीं होता है। टीकाकरण से आप कितने सुरक्षित हैं, इसके 4 प्रमुख कारण हैं।
ट्रायल के नतीजे बताते हैं मॉडर्ना वैक्सीन 94 फीसद और फाइजर 95 फीसद तक कोविड होने की संभावना को कम कर देता है। जॉनसन एंड जॉनसन 66 तो एस्ट्राजेनेका 70 फीसद तक कोविड होने की संभावना को कम कर देता है। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से कोविड होने की संभावना 81 फीसद तक कम हो गई अगर खुराक के बीच एक लंबा गैप रहा है।
इसे लेकर अब तक एक दम से साफ़ डेटा नहीं मौजूद है। लेकिन इस बात पर बहस जारी है कि टीके का असर कब तक रहेगा। और यही कारण है कि बूस्टर वैक्सीन को लेकर बातें हो रही हैं। शुरुआती रिसर्च बताते हैं कि छह महीने के बाद फाइजर वैक्सीन की सुरक्षा क्षमता कम हो जाती है। एक इजरायली रिसर्च फर्म भी यही बात कह रही है। हालंकि इस बारे में जल्द ही विस्तार से जानकारियां मिल सकेगी।
कोरोना के किस वेरिएंट से आप जूझ रहे हैं, यह एक प्रमुख कारक है। अल्फ़ा और डेल्टा वेरिएंट की बता करें तो पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के डेटा से पता चलता है कि इस वेरिएंट के लिए फाइजर की वैक्सीन थोड़ी कम सुरक्षात्मक है। अल्फ़ा वेरिएंट में कोरोना होने की संभावना 93 फीसद और डेल्टा वेरिएंट में 88 फीसद तक कम हो जाता है।
इसी तरह एस्ट्राजेनेका सहित अन्य वैक्सीन भी प्रभावित होते हैं। फाइजर की वैक्सीन से पहले महीने तक डेल्टा वेरियंट से संक्रमित होने का खतरा 13 फीसद तक रहता है जो पांचवें महीने तक बढ़कर 23 फीसद तक पहुंच जाता है।
डेटा औसत डेटा बताते हैं। आपका खुद का जोखिम आपकी प्रतिरक्षा के स्तर और कई कारकों पर निर्भर करता है। उम्र बढ़ने के साथ इम्यून सिस्टम कमजोर होती जाती है। लंबी बीमारी या कमजोर इम्यून सिस्टम भी कोरोना वायरस से हमें टीकाकरण करे बाद भी संक्रमित कर सकता है। ऐसे में कोरोना के लिए बताए जा रहे सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें और सुरक्षित रहें।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…