Categories: खास खबर

कोरोना: मैनचेस्टर टेस्ट 2 दिन टाला गया, ECB और BCCI ने लिया फैसला

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट दो दिन के लिए टाल दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की सूचना दी है। भारतीय टीम के फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद BCCI और ECB के बीच लगातार बातचीत चल रही थी। इसके बाद मैच को टाले जाने का फैसला लिया गया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने मैदान में जाने को लेकर चिंता जाहिर की है। पूरी टीम का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है, पर टेस्ट की ताजा रिपोर्ट आज ही आनी है।

चौथी बार सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का यह सबसे बढ़िया मौका है। ओवल टेस्ट 157 रन से जीतकर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त भी बनाई। मैनचेस्टर टेस्ट अगर ड्रॉ रहा या टीम इंडिया जीतने सफल रही तो साल 2007 के बाद भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 1971 में तीन मैचों की सीरीज 1-0, 1986 में तीन मैचों की सीरीज 2-0 और 2007 में भी तीन मैचों की सीरीज 1-0 से हराया था।

पहले दिन छाए रहेंगे बादल
मैनचेस्टर में पहले दिन के खेल के दौरान बारिश के 50% आसार है। खासतौर पर सुबह के वक्त बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पहले दो दिन बारिश की चेतावनी दी है जो 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के लिए खुशी की बात है। विराट कोहली अगर सीरीज जीत लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया (2018-19) और इंग्लैंड (2021) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

रहाणे का बाहर होना तय
अंतिम टेस्ट में भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी देखने को मिल सकती है। सीरीज के पहले चार मैचों में रहाणे ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। 7 पारियों में उनके बल्ले से 15.57 की साधारण सी औसत के साथ केवल 109 रन देखने को मिले हैं। ओवल में रहाणे के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया गया था, लेकिन दोनों पारियों में वह 14 रन ही जोड़ सके। आखिरी टेस्ट में उनके स्थान पर हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, इस बार रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन का टिकट मिलेगा या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है।

इंग्लैंड ने पिछले 10 में से जीते 8 मैच
मेजबान इंग्लैंड के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर का मैदान हमेशा से काफी लकी रहा है। टीम ने यहां खेले पिछले 10 टेस्ट मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक में टीम को हार मिली है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।

रोहित-राहुल ने किया कमाल
अभी तक टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनर्स ने कमाल का खेल दिखाया है। 4 टेस्ट की आठ पारियों में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी ने 421 रन जोड़े हैं। मैनचेस्टर में भी टीम मैनेजमेंट को इस जोड़ी से ऐसी ही दमदार शुरुआत की आस रहेगी।

दोनों टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , केएल राहुल, रिधिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, ओली पोप, मोइन अली, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, डेनियल लॉरेंस , सैम करन।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago