Categories: Lead News

गुजरात में नो रिपीट फार्म्यूला: नितिन समेत कई दिग्गजों का कटेगा पत्ता?

नई दिल्ली। गुजरात में नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भले ही शपथ ले ली हो, मगर अब तक उनकी कैबिनेट की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाई है। गुजरात में ‘नो रिपीट फार्म्यूला’ की वजह से कई मंत्रियों की सांसें अटकी हैं। इस बीच भूपेंद्र पटेल सरकार के नए मंत्री आज यानी गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल कर सकती है। खबरें तो यह भी है कि करीब भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में 90 फीसदी नए चेहरे होंगे।

मंत्रियों के नाम पर सस्पेंस कायम

भाजपा ने अब तक मंत्रियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि करीब 27 मंत्री आज शपथ लेंगे। भाजपा के ‘नो रिपीट’ फार्म्यूले की पृष्ठभूमि में मंत्री पद के चेहरों पर सस्पेंस बना हुआ है, जिनके नामों की घोषणा अब तक नहीं हुई है। हालांकि, खबर है कि जिन्हें मंत्री बनाया जाएगा, उन्हें अब शपथ-ग्रहण समारोह के लिए फोन-कॉल्स आने शुरू हो गए हैं।

पार्टी ने इससे पहले कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। यहां तक कि राज भवन पर लगे पोस्टरों में शपथ ग्रहण समारोह में 15 सितंबर की तारीख लिखी हुई थी। मगर कैबिनेट में ज्यादातर नए चेहरे को शामिल करने को लेकर नाराजगी की खबरों के बीच शपथ समारोह को आज के लिए टाल दिया गया। हालांकि, न तो गुजरात सरकार और न ही भाजपा ने इसका कोई कारण बताया।

बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि राज्य की राजधानी गांधीनगर के राजभवन में गुरुवार दोपहर 1.30 बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। अहमदाबाद से पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल (59) ने पिछले शनिवार को विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफे के बाद सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था।

क्या है नो रिपीट फॉर्म्यूला

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व ने इस बार नए चेहरों को आजमाने का फैसला किया है और लगभग सभी पुराने मंत्रियों को भी हटा दिया है। यहां तक कि कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी टाटा-बाय बोल दिया गया है, जो पिछली रूपाणी सरकार का हिस्सा थे। हालांकि इस बारे में बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कई लोगों का मानना है कि 2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ‘नो रिपीट’ फॉर्मूला प्रस्तावित किया गया है, क्योंकि गुजरात में दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में रही भाजपा एक साफ स्लेट के साथ मतदाताओं के पास जाना चाहती है।

क्या कलह है टालने की असली वजह

गुजरात बीजेपी में आंतरिक कलह की खबरों को प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट गठन को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। सब कुछ नियंत्रण में है।’ पाटिल ने यह अनुमान लगाने से भी इनकार कर दिया कि उपमुख्यमंत्री कौन होगा या फिर यह पद ही हट जाएगा। बता दें कि शक्तिशाली पाटीदार नेता नितिन पटेल विजय रूपाणी के डिप्टी थे।

राजभवन में हुआ था हंगामा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभवन में बुधवार को कैबिनेट गठन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था, क्योंकि बीजेपी के कुछ विधायकों के समर्थक वहां पहुंचे थे और उनके नेता के मंत्री नहीं बनने की जानकारी के बाद पोस्टर फाड़ दिए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे सभी लिंबडी विधायक कृतिसिंह राणा के समर्थक थे।

रूपानी सरकार में मंत्री रहे एक विधायक ने कहा कि  जब उन्हें पता चला कि राज्यपाल के घर को भेजी गई सूची में उनका नाम नहीं है तो उऩ्होंने विरोध किया। नेता ने कहा कि हम सभी वरिष्ठ मंत्रियों को हटाया जा रहा है और इसलिए हमें विरोध की आवाज उठानी पड़ी।

पटेल मंत्री बनने को नहीं राजी

इधर, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज बताए जा रहे पाटीदारों के सशक्त नेता नितिन पटेल अब खुद ही मंत्री नहीं बनना चाहते हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी चाहती है कि वह भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में रहें, मगर वह खुद ही नए मुख्यमंत्री के अधीन होकर काम नहीं करना चाहते हैं।

ये चेहरे हो सकते हैं शामिल: सी के राउलजी, निमिषा सुथार, अजमल ठाकोर, मनीषा वकील, पंकज देसाई, मुकेश पटेल, शशिकांत पंड्या, पंकज देसाई, नरेश पटेल, अरविंद पटेल, अर्जुन सिंह चौहान. हर्ष संघवी, बृजेश मेरजा, अरुण सिंह राणा, नरेश पटेल, अरविंद पटेल के मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago