नई दिल्ली. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई. शुरुआती कारोबार में मार्केट नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) नई ऊंचई 59000 के स्तर को पार कर गया है. वहीं निफ्टी 17,575 के स्तर को पार कर गया. हैवीवेट आईटीसी (ITC), इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.
बाजार में तेजी से निवेशकों को 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. करीब आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी है. दिग्गज शेयरों टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी, टाइटन, मारुति, एसबीआई शेयरों में गिरावट से बाजार में दबाव बना है.
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार रहा है. वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
सरकार द्वारा टेलीकॉम सेक्टर को राहत पैकेज मिलने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन जारी रहा. वोडाफोन आइडिया (15 फीसदी), एमटीएनएल (0.79 फीसदी) के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Sebi ने पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के प्रबंध निदेशक अभय भूटाडा और 7 अन्य इकाइयों पर सिक्योरिटीज मार्केट में कारोबार की रोक लगा दी है. इन इकाइयों पर यह रोक कंपनी के शेयरों में भेदिया कारोबार (Insider Trading) के लिए लगाई गई है. इसके अलावा नियामक की ओर जारी अंतरिम आदेश में 13 करोड़ रुपये की गलत तरीके से की गई कमाई को जब्त करने का भी निर्देश दिया गया है.
कंपनी पर कार्रवाई की खबर से आज पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. बीएसई पर शेयर 5 फीसदी टूटकर 172.15 रुपए के भाव पर आ गया. बुधवार को शेयर 181.20 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
गुरुवार को बाजार में तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई. शुरुआती कारोबार में बाजार के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने से बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2,60,39,683.44 करोड़ रुपए हो गया. बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,59,68,082.18 करोड़ रुपए था. इस तरह आज के कारोबार में निवेशकों को 71,601.26 करोड़ रुपए का फायदा हुआ.
कैबिनेट ने बुधवार को ऑटो सेक्टर के लिए 26 हजार करोड़ की PLI स्कीम की घोषणा की है. यह अगले पांच सालों में खर्च किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इससे 7.5 लाख रोजगार पैदा होंगे साथ ही 42500 करोड़ का निवेश आएगा.
ऑटो सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम की घोषणा से गुरुवार को निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.44 फीसदी बढ़ गया.
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…