प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की 20 सितंबर को संदिग्ध हालात में हुई मौत की गुत्थी अब CBI सुलझाएगी। इस संबंध में बुधवार की रात CBI जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सिफारिश किए जाते ही SIT की जांच थम गई है।
पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के अनुसार अधिकतम 7 दिन में CBI की एक टीम प्रयागराज आएगी। उन्हें महंत की मौत से संबंधित FIR, केस डायरी और अब तक जुटाए गए साक्ष्य सौंपे जाएंगे। इसके बाद CBI अपने स्तर पर नए सिरे से पड़ताल शुरू करेगी।
आखिरकार CBI जांच का निर्णय क्यों? 9 प्वाइंट्स में समझें
कैसे शुरू होती है CBI की जांच?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश से इतर जब किसी प्रदेश की सरकार किसी मामले की CBI से जांच कराने का निर्णय लेती है तो उसकी ओर से गृह मंत्रालय को चिट्ठी भेजी जाती है। उस चिट्ठी में कारणों के साथ बताया जाता है कि CBI जांच क्यों जरूरी है। गृह मंत्रालय से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पास चिट्ठी भेजी जाती है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से CBI मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी जाती है।
CBI मुख्यालय संबंधित राज्य में स्थित अपनी यूनिट के अधिकारी से रिपोर्ट मांगता है कि क्या प्रकरण है और हमारी जांच क्यों जरूरी है। स्टेट यूनिट की रिपोर्ट के आधार पर CBI मुख्यालय प्रकरण की जांच का निर्णय लेता है। इसके बाद संबंधित राज्य सरकार के खर्च पर CBI जांच शुरू करती है। फिर, CBI का राज्य में जो अपना थाना होता है, वहां एफआईआर दर्ज कर पुलिस की तरह ही तफ्तीश शुरू करती है।
अब तक कब और क्या हुआ?
कौन थे महंत नरेंद्र गिरि?
महंत नरेंद्र गिरि मूल रूप से प्रयागराज जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के छतौना गांव के निवासी थे। 4 भाइयों और 2 बहनों वाले नरेंद्र गिरि के बचपन का नाम बुद्धू था। पिता ठाकुर भानु प्रताप सिंह के अचानक घर छोड़ कर चले जाने के कारण नरेंद्र गिरि की परवरिश गिरदकोर्ट स्थित उनके ननिहाल में हुई।
1983 में नरेंद्र गिरि ने घर छोड़ दिया। 1995 के बाद नरेंद्र गिरि का कहीं पता नहीं लगा। 2004 में नरेंद्र गिरि को बाघंबरी गद्दी का पीठाधीश्वर और बड़े हनुमान मंदिर का महंत बनाया गया। इसके बाद 2015 में वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बने।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…