Categories: खास खबर

सीएम योगी ने मनीष की पत्नी की सभी मांगें मानी, कहा-सरकार न्याय दिलाएगी

कानपुर। गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधरात देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे और परिजनों से आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करवाने की बात कही। इसके बाद गुरुवार सुबह 6:45 बजे परिजनों ने मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पुलिस लाइन में गोरखपुर में पुलिस पिटाई में मारे गए प्राॅपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से बात की। मीनाक्षी ने नौकरी, मुआवजा और गोरखपुर से कानपुर केस ट्रांसफर कराने की मांग सीएम योगी ने मान ली। परिवार ने सीबीआई जांच की भी मांग रखी। सीएम ने इस पर भी आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि केस कानपुर ट्रांसफर होगा और जांच के संबंध में भी जो कुछ होगा किया जाएगा। सरकार आपके साथ है। हर हाल में न्याय मिलेगा।

सीएम ने कहा कि दो दिन पहले गोरखपुर में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। कल सुबह ही मैंने पीड़ित परिवार से मिलने की इच्छा जताई थी। अपराध और अपराधियों के प्रति हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।

मनीष गुप्ता मौत मामले का लाइव अपडेट

-CM योगी आदित्यनाथ ने मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी और उनके परिवार से मुलाक़ात की और कहा कि किसी भी दोषी को छोड़ेंगे नहीं, हम जाँच करवा रहे हैं, हम आपके दुख में आपके साथ हैं।

-कानपुर पुलिस लाइन्स में मनीष की पत्नी मीनाक्षी से बात कर रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ

– कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज शाम लखनऊ से कानपुर आने की संभावना है। मनीष गुप्ता के परिजनों से करेंगी मुलाकात।

– सीएम योगी आदित्यनाथ सभा स्थल की ओर रवाना हो गए है। लौटते समय मनीष के परिजनों से मुलाकात करेंगे। परिजनों को पुलिस लाइन स्थिति लाउंज में बैठाया गया है।

– बसपा सुप्रीमो मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग।

– सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने वालों में मृतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी, बेटा अभिराज, पिता नंदकिशोर, भाई सौरभ, भांजे का दोस्त दुर्गेश बाजपेई, परिचित दीपक श्रीवास्तव, अधिवक्ता रंजीत सिंह व बहनोई रोहित गुप्ता शामिल हैं।

– अखिलेश के जाने के बाद मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए रवाना हो गई हैं।

– परिजनों से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने 20 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया।

– भारी बवाल के बीच अखिलेश यादव पीड़ित परिजनों से मिले। उनके साथ आई भीड़ को परिजनों ने अंदर आने की इजाजत नहीं दी।

– अखिलेश यादव मनीष गुप्ता के घर परिजनों से मिलने पहुंचे। पुलिस ने घर का दरवाजा बंद कर दिया है। अखिलेश फिलहाल घर के बाहर ही खड़े हैं।

– सपाइयों और पुलिस की धक्कामुक्की के बीच एक रिश्तेदार को पीट भी दिया। बीच बचाव में प्रापर्टी डीलर की पत्नी को भी दो-चार थप्प़ड़ लग गए। पुलिस ने परिवार को घर के अंदर कराकर गेट बंद करा दिया है। सपाई भी गेट पर ही डेरा डाले हुए हैं।

– अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले ही मनीष गुप्ता के घर पर हंगामा। पुलिस परिवार को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए रवाना हुई तो सपाइयों ने बवाल खड़ा कर दिया। सपा नेताओं का कहना था कि पहले पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर लें फिर ले जाएं।

– अखिलेश यादव के पहुंचने की सूचना पर सपाइयों का मनीष के आवास पर जमावड़ा लग गया है। उधर, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है।

– सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मनीष के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वह लखनऊ से अपने काफिले के साथ कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

मां-बाप के इकलौते बेटे थे मनीष गुप्ता
मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि 8 साल पहले वर्ष 2013 में उनकी शादी हुई थी। मनीष रियल इस्टेट का काम करते थे। परिवार में बीमार ससुर के अलावा उनका 4 साल का एक बेटा अभिराज है। सास का पहले ही देहांत हो चुका है। मनीष की तीन बहनें हैं, उनकी शादी हो चुकी है। मीनाक्षी ने बताया कि सोमवार देर रात में फोन पर बात के बाद लगा कि शायद सब कुछ ठीक हो गया होगा, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 5 बजे फोन पर पता चला पति अब इस दुनिया में नहीं हैं।

admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

8 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

8 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

8 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

8 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

8 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

8 hours ago