नई दिल्ली। रोमांचक मुकाबले में एम एस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मिली जीत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये मुकाबला आसान होना चाहिए था लेकिन उनकी टीम ने खुद ही इसे मुश्किल बना लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में अब पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है।
ऋषभ पंत का जन्मदिन भी कल ही था और उन्हें जीत का तोहफा मिला। हालांकि वो इसे अपना बर्थडे गिफ्ट नहीं मानते हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा “ये जन्मदिन का तोहफा नहीं था। ये वाकई में कड़ा मुकाबला था। हमने खुद के लिए ही मैच को मुश्किल बना लिया। आखिर में जब हम जीतते हैं तो सबकुछ सही हो जाता है।”
ऋषभ पंत ने आगे कहा कि ये जीत काफी बड़ी है क्योंकि इससे उनके टॉप 2 में बने रहने की संभावना मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा “ये हमारे लिए काफी बड़ी जीत है। क्योंकि इस जीत के बाद हम निश्चित तौर पर टॉप 2 में फिनिश करेंगे और इसी वजह से इस जीत के मायने काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला शुक्रवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ होगा। आरसीबी की टीम भी एक और जीत हासिल करना चाहेगी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…