Categories: गैजेट्स

आपका फोन भी हो रहा ओवरहीट? दुर्घटना से बचना है तो बदल डालिए यह Setting

स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। कई बार हम फोन को हैवी यूज कर लेते हैं, जिससे यह ओवरहीट हो जाता है। जबकि कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी हैं, जो साधारण इस्तेमाल पर ही गर्म होने लग जाते हैं। अगर आपके फोन के साथ भी ऐसा ही होता है, तो आपको जरा संभलकर रहना होगा। कई बार स्मार्टफोन फटने या आग लगने जैसी बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो आपके फोन की ओवरहीटिंग को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

1. चार्जिंग के समय ऐसी गलती न करें
स्मार्टफोन को कभी भी फुल चार्ज, यानी 100% चार्ज न करें। इसे 90 फीसदी के बाद हटा लें। इसके साथ ही फोन की बैटरी 20 फीसदी से कम होने पर इसे चार्जिंग पर लगा लें। कई लोग फोन को पूरी रात के लिए चार्जिंग पर छोड़ देते हैं, जो कि गलत है।

2. मोबाइल कवर 
स्मार्टफोन के गर्म होने का एक बड़ा कारण मोबाइल कवर भी बन गया है। तेज धूप और गर्म वातावरण का असर मोबाइल पर भी पड़ता है। जिस तरह एक बंद, खड़ी कार में गर्मी पैदा हो जाती है, उसी तरह मोबाइल कवर भी फोन की कूलिंग में बाधा डालते हैं। फोन के कवर को समय-समय पर हटाना जरूरी है। इसलिए जब भी फोन का इस्तेमाल न कर रहे हों, इसे कवर से निकाल कर रख देना चाहिए।

3. बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
कई बार फोन में चल रही बैकग्राउंड ऐप्स भी ओवरहीटिंग का कारण बन जाती हैं। अगर आप किसी ऐप का यूज नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें बैकग्राउंड से बंद कर देना चाहिए। कई ऐप्स बैकग्राउंड में काम करते रहते हैं और फोन गर्म हो जाता है। आप जिन ऐप्स का यूज नहीं कर रहे, उन्हें बंद करने के लिए ऐप आइकन पर फोर्स स्टॉप का चयन करें।

4. बदल डालें फोन की यह सेटिंग
अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस को जितना हो सके कम रखें। इनडोर कंडिशन में यह अच्छा रहता है। ब्राइटनेस जितनी कम होगी, बैटरी पर उतना कम लोड होगा, जिससे डिवाइस कम गर्म होता है। बेहतर होगा कि फोन के ब्राइटनेस को ऑटो मोड में रखें, जो इनडोर में ब्राइटनेस को कम और आउटडोर में ऑटोमैटिकली ज्यादा पर पहुंचा देता है।

5. इस्तेमाल करें ओरिजनल चार्जर व USB केबल
कई बार फोन के साथ आने वाला चार्जर टूट जाने या खो जाने की स्थिति में हम लोकल चार्जर या यूएसबी केबल का इस्तेमाल करने लगते है। यह बिलकुल गलत है। अपने स्मार्टफोन को डुप्लीकेट या सस्ते चार्जर से चार्ज करने से स्मार्टफोन ओवरहीटिंग का शिकार हो सकता है। यह ना सिर्फ धीमी चार्जिंग करता है, बल्कि इससे बैटरी खराब होने या फोन में धमाका होने का भी खतरा होता है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago