जिग्गज एक्ट्रेस रेखा आज 67 साल की हो गईं। रेखा ने बतौर चाइड एक्टर महज 4 साल की उम्र में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी ‘अनजाना सफर’। इस फिल्म को करते वक्त रेखा 15 साल की थीं। हालांकि फिल्म बोल्ड कंटेंट के चलते सेंसरशिप में फंस गई और 10 साल बाद रिलीज हो पाई। इस फिल्म के दौरान रेखा के साथ कुछ बहुत भयानक हुआ, एक एक्टर ने उन्हें जबरन 5 मिनट तक किस किया।
15 की उम्र में हुआ था हादसा
पहली हिन्दी फिल्म ‘अनजाना सफर’ में रेखा के हीरो फेमस एक्टर बिस्वजीत थे। एक सीन में उन्हें रेखा को किस करना था लेकिन वो जबर्दस्ती रेखा को करीब पांच मिनट तक किस करते रहे थे। अपने साथ हुए इस हादसे के चलते रेखा सेट पर ही रो पड़ी थीं। यासीर उस्मान की किताब ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी इस बात का जिक्र किया गया है।
रेखा अनटोल्ड स्टोरी में है जिक्र
दरअसल, फिल्म ‘अनजाना सफर’ में एक रोमांटिक गाने के लिए रेखा और बिस्वजीत को एक किसिंग सीन करना था, जिसके बारे में मेकर्स ने रेखा को कुछ भी नहीं बताया था। रेखा इससे अंजान थीं कि शूट के दौरान उनके साथ क्या होने वाला है। फिर जो हुआ वो उनके लिए किसी भयानक सपने जैसा था।
5 मिनट तक किस करते रहे विश्वजीत
गाने की शूटिंग चल रही थी और विश्वजीत ने जैसे ही रेखा को किस करना शुरू किया, वो चौंक गईं। कैमरा रोल होता रहा सहमी हुई रेखा सब कुछ झेलती रहीं, पर ना तो विश्वजीत रुके और ना ही डायरेक्टर ने कट बोला। रेखा की आखों से आंसू बहते साफ नजर आ रहे थे। इस किसिंग सीन के बाद रेखा रो पड़ी थीं। लेकिन वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे।
रोती रहीं रेखा, ताली बजाते रहे लोग
हालांकि किताब में जिक्र हैं कि इस घटना के बाद में रेखा ने अपने साथ हुए इस हादसे पर आवाज उठाने का फैसला किया, लेकिन अंजाम के डर से खामोश हो गईं। वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर प्रोड्यूसर कुलजीत पाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि रेखा को इस किसिंग सीन के बारे में पहले से पता था, और उन्होंने कहा भी था कि पर्द पर किस करने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…