Categories: देश

कश्मीर में एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने शोपियां में 3 आतंकी मार गिराए, पुंछ में भी मुठभेड़ जारी

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। शोपियां के तुलरान इलाके में सोमवार को ये एनकाउंटर शुरू हुआ था। इसमें मारे गए तीनों आतंकी LeT (TRF) के थे। इनमें से एक की पहचान मुख्तार शाह के तौर पर हुई है जो गांदरबल का रहने वाला था।

मुख्तार वही आतंकी था, जिसने कुछ दिन पहले श्रीनगर में रेहड़ी लगाने वाले बिहार के वीरेंद्र पासवान की हत्या की थी। उस हमले के बाद मुख्तार भागकर शोपियां आ गया था।

सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सोमवार से अब तक अलग-अलग घटनाओं में 6 आतंकी मार गिराए हैं। सोमवार को बांदीपोरा में 2 और अनंतनाग में एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया था।

दूसरी तरफ पुंछ सेक्टर से लगे राजौरी के डेहरा की गली इलाके में आज भी एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ में सोमवार को JCO समेत 5 सैनिक शहीद हो गए। यहां हमला करने वाले आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। डेढ़ साल बाद ये पहली बार है जब एक मुठभेड़ में इतने सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले 3 मई 2020 को एक आतंकी हमले में 5 सैनिक शहीद हुए थे।

सोमवार को 5 जगह एनकाउंटर हुए
सोमवार को कश्मीर में पांच अलग-अलग जगहों पर सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुईं। इन घटनाओं में सुरक्षाबलों ने इन घटनाओं का पैटर्न भी एक जैसा था। सूचनाओं के आधार पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किए। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो जगहों पर एक-एक आतंकी मार दिए गए। सेना ने कहा है कि सभी आतंकियों के खात्मे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखे जाएंगे।

अभी आतंकी हमले बढ़ने की 2 प्रमुख वजह

पहली: सरकार ने विस्थापितों को 45 लाख मूल निवासी प्रमाण-पत्र बांटे
सरकार ने कश्मीरी विस्थापितों और पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों को 45 लाख मूलनिवासी प्रमाणपत्र बांटे हैं। इससे गैर-मुस्लिम उत्साहित थे और यही आतंकियों की बौखलाहट की वजह है। इसलिए न सिर्फ हिंदुओं, बल्कि सिखों को भी निशाना बनाया जा रहा है, ताकि इनमें दशहत फैले।

दूसरी: 370 हटने के बाद हिंदुओं ने घाटी नहीं छोड़ी
5 अगस्त 2019 को कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया गया। उसके बाद से 5 अगस्त 2021 तक एक भी हिंदू परिवार का विस्थापन नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसे अपनी उपलब्धि बता रहा था। यह बात आतंकियों को लगातार परेशान कर रही थी। इसलिए, उन्होंने गैर-मुस्लिमों पर हमले शुरू किए हैं।

अब पार्टटाइम आतंकी : सिर्फ 1 हमले के लिए बिना रिकॉर्ड वाले आतंकी इस्तेमाल हो रहे, इसलिए ट्रेसिंग मुश्किल
LOC पर सख्ती की वजह से सेना को घुसपैठ रोकने में कामयाबी मिली है। दूसरी ओर घाटी में सेना ने संदिग्ध युवाओं के परिवार के साथ मिलकर नए आतंकियों की भर्ती पर भी लगाम लगा रखी है।

कई युवाओं को मुख्यधारा में लाया गया है। इन दो वजहों से आतंकी संगठनों के पास घाटी में स्थानीय लड़ाकों की कमी है। इसलिए पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों ने पार्टटाइम आतंकियों से हमले कराने का तरीका अपनाया है। यह बात मिलिट्री इंटेलिजेंस एजेंसियों को घाटी में बैठे हैंडलर्स को पाकिस्तान से भेजे गए संदेशों को इंटरसेप्ट करने से पता चली है।

ये संदेश घाटी में स्लीपर सेल्स के हैंडलर्स को आते हैं। पिछले दिनों मखनलाल बिंद्रू जैसे आम नागरिकों पर जो हमले हुए, उनमें शामिल हमलावर नए थे। उनका कोई रिकॉर्ड नहीं है। आतंकी संगठन ऐसे आतंकियों को मोटी रकम देकर सिर्फ एक हमले में इस्तेमाल कर रहे हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago