मुजफ्फरपुर। बिहार में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पटना से करीब 80 किमी दूर मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में इन महिलाओं को पहले डायन बताया गया। इसके बाद इनके बाल काटे गए और मैला पिलाया। फिर गांव में भी घुमाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस ने इस केस में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद खौफ में तीनों महिलाओं ने परिजन के साथ गांव छोड़ दिया है। बताया गया है कि इन महिलाओं के परिवार का एक सदस्य झाड़-फूंक करता है। गांव में कुछ दिन पहले दो नवजात की मौत हुई। इसका जिम्मेदार गांव वालों ने इन महिलाओं को बताया। कुछ लोगों ने इन्हें डायन करार दे दिया। इसके बाद गांव में महिलाओं को सबक सिखाने की बात होने लगी। फिर तय किया गया कि सभी गांव वाले झाड़-फूंक के बहाने इनके घर जाएंगे। सोमवार को ऐसा ही हुआ। सभी गांव वाले जुटे और तीनों महिलाओं को पकड़ लिया। बारी-बारी से तीनों के बाल काट दिए और मैला पिलाया। साथ में कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे।
पुलिस ने बताया- पीड़ित परिवार का बयान दर्ज नहीं हुआ है
पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…