लकी अली और नफीसा अली अच्छे दोस्त हैं। लकी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं वहीं नफीसा उनसे जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होने लकी अली का गोवा से एक वीडियो शेयर किया था। अब उन्होंने उनकी बेटी सारा इनारा अली की तस्वीरें पोस्ट की हैं। नफीसा ने बताया है कि ये लकी अली की दूसरे नंबर की बेटी हैं। लकी अली की बेटी काफी प्यारी दिख रही हैं। नफीसा के फॉलोअर्स ने उनकी तारीफ की है।
‘ओ सनम मोहब्बत की कसम’ गाने के सिंगर लकी अली अब लाइमलाइट से दूर हैं। वह गोवा में काफी वक्त बिताते हैं। वहां उनकी दोस्त नफीसा अली का घर है। नफीसा उनके साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब नफीसा ने लकी अली की बेटी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
नफीसा ने कैप्शन में लिखा है, यह सारा इनारा अली हैं (मेरे दोस्त लकी अली की दूसरी बेटी) हमारी लकी स्टार। यह तस्वीर गोवा की है। नफीसा ने इसमें हैशटैग दिया है #Goadiaries
नफीसा के फॉलोअर्स ने सारा की तारीफ की है। एक फॉलोअर ने पूछा है कि क्या वह गाती भी हैं? बीते साल दिसंबर में लकी अली का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह काफी उम्रदराज दिख रहे थे। इस वीडियो में वह अपना पॉप्युलर गाना ‘ओ सनम’ गाते दिखाई दे रहे थे। इसके बाद नफीसा ने उनका गोवा का वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में लकी लोगों की भीड़ के बीच गाना गाते दिख रहे थे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…