लखनऊ। पारा थानाक्षेत्र में बदमाशों ने एक महिला की हथौड़े से सिर पर हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पारा के काशीराम कॉलोनी में परचून की दुकान चलाने वाली सरोज सोनी (55) अपने 6 साल के पोते के साथ रहती थी। उनका बेटा राधेश्याम दिल्ली में नौकरी करता है। पोते ने पुलिस को बताया कि रात करीब 3 बजे बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने दरवाजा खटखटा कर दादी को बाहर बुलाया। बाहर आते ही उनकी दादी से किसी बात पर बहस होने लगी।
बच्चे को कमरे में बंद करके दादी को उतारा मौत के घाट
बच्चे ने बताया कि कहासुनी करते हुए बदमाश घर के अंदर आ गए। उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और दादी को हथौड़े से पीटकर मार डाला। इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि महिला के बेटे राधेश्याम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। हत्यारों का पता लगाने के लिए महिला के फोन का सीडीआर निकाला जा रहा है। आसपास लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…