Categories: खास खबर

भगवान राम के बारे में मांझी ने ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही है चर्चा

नई दिल्ली। भाजपा के सहयोगी दल ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भगवान राम को लेकर एक बयान दिया है जिसकी चर्चा हो रही है। मांझी ने कहा कि भगवान राम एक काल्पनिक चरित्र थे, लेकिन महर्षि वाल्मीकि वास्तविक और उनसे बड़े महापुरुष रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने पौराणिक ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान ये टिप्पणी की। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि महर्षि वाल्मीकि भगवान राम से हजारों गुना बड़े थे।जीतन राम मांझी ने दिल्ली में अपनी पार्टी हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए ये बातें कही।

हालांकि साथ में मांझी ने यह भी कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत विचार है और मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता।”

बैठक में हम अध्यक्ष ने आरक्षित सीटों पर निर्वाचन पर फर्जी सर्टिफिकेट लगाने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। मांझी ने आरोप लगाया कि एक केंद्रीय मंत्री सहित पांच सांसद अनुसूचित जाति  के लिए आरक्षित सीटों से फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है।

बाद में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रही होगी, लेकिन परिणाम दिख नहीं रहे हैं।

मांझी ने आतंकवादियों द्वारा गरीब प्रवासियों की वहां हत्या किये जाने पर रोष प्रकट किया, जिनमें कुछ बिहार से भी हैं।

पार्टी की बैठक में मांझी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और जे शिवाचार्य महास्वामीजी (दोनों भाजपा सांसद) , कांग्रेस के सांसद मोहम्मद सादिक, तणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार और निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर चुनाव लडऩे के बाद एससी के लिए आरक्षित सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

वहीं मांझी के इन आरोपों पर इन सांसदों की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनमें से अधिकतर ने पूर्व में इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं।

बघेल के सहयोगियों ने कहा कि उनकी जाति उत्तर प्रदेश में एससी के तौर पर अधिसूचित है, जहां से वह निर्वाचित हुए।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago