लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नहीं ले रहा है, जिसके चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा की गई है। आज लॉकडाउन 3 का तीसरा दिन है। ज्यादा लंबे लॉकडाउन का सीधा मतलब सरकार को ज्यादा नुकसान होना है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें ज्यादा टैक्स के जरिए कमाई की तलाश में हैं। सूत्रों की माने तो योगी सरकार प्रदेश में कोरोना टैक्स लगाने का मन बना लिया है।
माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम बढाने पर फैसला हो सकता है। कैबिनेट बैठक में टैक्स बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है, जिसमें शराब, पेट्रोल और डीजल के दामों में कोरोना टैक्स लगाया जा सकता है। लॉकडाउन की वजह से सरकार के राजस्व पर असर पड़ा है, ऐसे में भरपाई के लिए सरकार ये कड़े कदम उठा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर 1.26 रुपये से 2.26 रुपये/लीटर तक वैट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसी तरह डीजल पर 1.09 से 2.09 रुपये/लीटर वैट बढ़ाने का प्रस्ताव है।
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर ये कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने क्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
केंद्र सरकार पहले ही पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में आठ-आठ रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है। इसके अलावा, पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क 2 रुपये और डीजल पर 5 रुपये बढ़ाया गया है। इससे जनता पर कोई सीधा असर तो नहीं पड़ेगा, मगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतें कम होने का फायदा नहीं मिलेगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…